ग्वालियर पुलिस की दरियादिली, विकलांग महिला की मदद कर उसे घर पहुंचाया

ग्वालियर पुलिस की दरियादिली, विकलांग महिला की मदद कर उसे घर पहुंचाया
X

विकलांग महिला को ले जाते पुलिसकर्मी 

ग्वालियर। पुलिस विभाग के द्वारा लोगों की सेवा में तत्पर रहने की खबरें तो हम हमेशा ही सुनते रहते हैं। कभी पुलिस विभाग के अधिकारीयों का सख्त रवैया देख अपराधियों के चेहरे से पसीने छूट जाते हैं। जिसे देखते हुए पुलिस कर्मियों के प्रति समाज में लोगों की नजरों में एक सख्त रवैया भी दिखाई देता है, लेकिन आज ग्वालियर शहर में अपने सख्त रवैये के अलावा पुलिस का एक अलग ही सौम्य चेहरा देखने को मिला है। जिसमे पुलिस कर्मियों के द्वारा एसपी ऑफिस जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आई एक विकलांग महिला को पुलिस कर्मी द्वारा सीढ़ियों से ऊपर ले जाकर एवं उसकी संभव मदद करते हुए दिखाई दिए। महिला की शिकायत सुन अधिकारीयों ने सम्बंधित अधिकारी को जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

जानकारी में बता दें की आज दोपहर मिथलेश नाम की एक मूक-बाधिर दिव्यांग भरी गर्मी में अपने साथ हुई अपने साथ हुई ठगी की शिकायत को लेकर एसपी ऑफिस में पहुंची थी। शारीरिक रूप से दिव्यांग उस महिला ने अपनी शिकायत में बताया की उसके साथ राजकुमार नाम के किसी व्यक्ति ने दस लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर उससे PHONE-PAY के द्वारा साढ़े तीन हजार रुपये की ठगी कर ली। पैसे मिलने की परिस्थिति बताकर ठग ने महिला से हेल्थ बीमा करवाने की बात कहकर दोबारा 12500 रुपये देने की बात जैसे ही कही तभी अहिला ने ठग के इरादों को भांप लिया और उसके एकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करते हुए एसपी ऑफिस जनसुनावी में पहुंचकर अपने साथ हुई हुई घटना की शिकायत की। महिला की शिकायत पर एएसपी ऋषिकेश मीणा ने उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। एवं उस महिला को उसके घर तक छोड़कर आने के लिए भी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।

पुलिस कर्मियों ने किया सराहनीय कार्य

दिव्यांग महिला को जूते पहनाते पुलिसकर्मी

जनसुवाई में आई उस दिव्यांग महिला को परेशान होता देख वहां पर मौजूद पुलिस आरक्षकों ने उस महिला की दिव्यांगता एवं मूक-बाधिर स्थिति देख आरक्षकों का भी दिल पसीज गया और उन्होंने उसे पानी पिलाकर एवं महिला को अपने हाथ से जूते पहनाकर कन्धों का सहारा देते हुए जनसुनवाई कक्ष से नीचे तक लेकर आए और उसे पुलिस की जीप में बैठकर उसके घर तक छोड़कर भी आए। पुलिस की इस दरियादिली को देख वहां पर मौजूद लोग पुलिस के द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना किये बिना रह नहीं पाए।

Tags

Next Story