ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से युवती का अपहरण, सामने आया वीडियो

gwalior
X

ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप से युवती का अपहरण

पुलिस ने शुरू की तलाश

ग्वालियर। ग्वालियर में दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप पर भीड़ भरे इलाके से दो बदमाश जबरन एक युवती को अपने साथ उठाकर ले गए। इसका वीडियो सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, भिण्ड जिले में असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली छात्रा सोमवार को सुबह करीब नौ बजे अपने परिजनों के साथ बस में ग्वालियर आई थी। युवती सेवढ़ा कालेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। यहां ग्वालियर पहुंचने पर परिजन बस से सामान उतार रहे थे, जबकि युवती अपने साथ आए एक बच्चे को पेट्रोल पंप के समीप टॉयलेट कराने के लिए ले गई थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और जबरदस्ती युवती को उठा लिया। वे उसे बाइक पर बैठाकर भाग निकले। इसके बाद परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।


Tags

Next Story