मुख्यमंत्री शिवराज की कार के सामने लेटी युवती, ये है मामला ...
ग्वालियर। शहर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मशताब्दी समारोह में शामिल होने आये सीएम शिवराज सिंह की कार के सामने एक युवती अचनाक से सामने आकर खड़ी हो गई। वह सीएम की कार के नीचे लेटने का प्रयास करने लगी। ये देख सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे हटा दिया। इसके आड़ सीएम ने काफिला रोक युवती की समस्या सुनी एवं मदद का विशवास दिलाया।
दरअसल, आज बंधन वाटिका में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ग्वालियर आये थे। जब कार्यक्रम के समापन के बाद वह वापिस जाने लगे, उसी समय एक युवती अचानक से उनकी कार के सामने आकर लेटने की कोशिश करने लगी। मुख्यमंत्री ने युवती को कार के सामने लेटता देख उसे बुलाकर कारण पूछा। युवती ने बताया की वह अशोक कॉलोनी मुरार की रहने वाली है। उसकी माँ मां शांति देवी कैंसर से पीड़ित है।उन्हें फोर्थ स्टेज कैंसर है, जिसका ग्वालियर में इलाज संभव नहीं है। इलाज के लिए मां को बाहर ले जाना है। गरीबी के चलते वह अपनी मां को इलाज के लिए बाहर ले जाने में असमर्थ है। वह मदद के लिए कई राजनेता एवं अधिकारियों के चक्कर लगा रही है , लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। युवती की बात सुन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उसे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।