निगमायुक्त की जनता से अपील : सड़क पर कचरा ना फैलाएं, सफाई व्यवस्था बनाये रखें
ग्वालियर। शहर में निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत निगमायुक्त ने आनंद नगर का निरिक्षण किया। उन्होंने स्कूल के सामने बने अस्थाई कचरा ठिए पर पड़े कचरे को सामने खड़े होकर साफ कराया और ठिए को व्यवस्थित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही कचरा उठाने का समय जल्दी और नियमित करें।
इस दौरानउन्होंने आनंद नगर डबल रोड पर सड़क पर लगने वाली मंडी को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा की कि सड़क पर कचरा ना फैलाएं एवं निगम द्वारा बनाई जा रही सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए की जो लोग सड़क पर कचरा फैलाते है और समझाइश के बाद भी नहीं मानते है। उके खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां करने वाले लोगों को भी हिदायत दी कि वह अपने प्रतिष्ठान पर दो-दो डस्टबिन रखें ,एवं कचरा डस्टबिन में ही डालें। यदि कचरा सड़क पर फैला पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने वार्ड मॉनीटरों सुबह अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त के साथ अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।