नगर निगम की ज्यादती, नारियल पानी वाले का ठेला पलटा
ग्वालियर।शहर में नगर निगम द्वारा शहर में ठेले वालों के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है।कोरोना काल में सड़क किनारे ठेले लगाकर फल-सब्जी-अंडे व अन्य सामान बेचने वालों पर ग्वालियर नगर निगम की सख्त कार्रवाई से बवाल मच गया है। आज निगम की टीम ने पाटनकर बाजार क्षेत्र में एक फल वाले का ठेला पलटा दिया है।
दरअसल,आज शहर में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही थी। उसी समय पाटनकर बाजार में खड़े सब्जी एवं फल के ठेले वालों पर निगम ने कार्रवाई की। इस दौरान वहां खड़े होकर फल बेच रहें एक ठेले वाले के ठेला सड़क पर ही पलट दिया।जिससे उसका बड़ा नुकसान हो गया। इस दौरान वह निगम कर्मियों के सामने हाथ जोड़ता-गिड़गिड़ाता रहा लेकिन निगम कर्मी नहीं माने। फलों को सड़क पर ही फेंककर वह ठेला अपने साथ ले गए।कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से गरीब पहले ही परेशान चल रहे है।ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर उन्हें और परेशान किया जा रहा है