निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान, एसएस कचौरीवाले पर लगाया दो हजार का जुर्माना
ग्वालियर। नया बाजार स्थित एसएस कचौरी वाले की दुकान के सामने गंदगी पड़ी हुई थी साथ ही ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते मौके पर पहुंचे निगम अमले ने 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। शहर में निगम द्वारा एक बार फिर सफाई अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत आज ये कार्यवाही हुई।
निगम आयुक्त संदीप माकिन के निर्देश पर शहर में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आज अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने वार्ड 46 में नया बाजार से कंपू तिराहे तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी नाले,नालियों सहित जेट मशीन की सहायता से सभी सुलभ कॉम्प्लेक्स साफ़ कराये गए। की सफाई कराई गई। स्वच्छता अभियान के दौरान जब निगम अमला एसएस कचौरी वाले की दुकान पर पंहुचा तो देखा की वहां गंदगी पड़ी हुई है।साथ ही कोरोना धज्जियां उड़ाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। अपर आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए एसएस कचौरी वाले पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं कचरा डस्टबिन में डालने की हिदायत दी।