लॉकडाउन के बाद 50 हजार के पास पहुंचा सोना

लॉकडाउन के बाद 50 हजार के पास पहुंचा सोना
X

ग्वालियर, न.सं.। सोना अपने पिछले सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। निवेशक भी सोने को स्थाई वस्तु मानते हुए बड़े स्तर पर इसमें निवेश कर रहे हैं। वहीं जून माह में अंतिम सहालगी सीजन होने के कारण भी बाजारों में सोने की मांग बढ़ गई है, जिससे सोना 50 हजार के पास आ पहुँचा है। साथ ही चांदी भी 49 हजार रुपए किलो हो गई है। सराफा बाजार में शनिवार को स्टैण्डर्ड सोना 49,100, रवा 48,850 और ब्रेड 48,600 रुपए प्रति दसग्राम पर बिका। जेवराती का भाव 46,500 रुपए रहा। सराफा बाजार में चांदी 49,000 रुपए किलो तो चांदी का सिक्का 570 रुपए में बिका।

पेट्रोल हुआ 86 रुपए लीटर

लॉकडाउन खुलने के बाद से चलने वाले वाहनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेट्रोल के दाम भी बढ़ रहे हैं। शनिवार को शहर में पेट्रोल 86.37 रुपए लीटर और डीजल 77.12 रुपए लीटर के भाव से बिका।

आलू और टमाटर भी हुए महंगे

शहर में खान-पान के संस्थान खुलने के साथ ही खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी आना शुरू हो गई है। लॉकडाउन के दौरान जो आलू 15 से 20 रुपए में बिकता था, आज वह 30 से 40 रुपए हो गया है। टमाटर 10 से बढ़कर 40 रुपए और धनियां 20 रुपए से बढ़कर 100 रुपए किलो हो गया है।

Tags

Next Story