15 दिन में 1500 रुपए महंगा हो गया सोना

15 दिन में 1500 रुपए महंगा हो गया सोना
X

ग्वालियर, न.सं.। सोना खरीदना हर किसी के लिए एक सपना सा हो गया है। वैश्विक रूख व सटोरियों की मिलीभगत के कारण सोने के दाम इतने बढ़ गए हैं कि निम्न व मध्यम वर्ग तो सोना खरीदने की सोच भी नहीं सकता है। पिछले पंद्रह दिन में सोने के दाम में करीब 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं सराफा कारोबारियों की मानें तो सोना 50 हजार से भी आगे जा सकता है। महज कुछ ही दिनों में सोना 1500 रुपए महंगा हो गया है। इसके साथ ही चांदी भी एक बार फिर से 50 हजार रुपए किलो पर पहुँच गई है।

इस प्रकार बढ़े सोना व चांदी के दाम

दिन सोना चांदी

18 जून 48,450 48,300

20 जून 49,100 49,000

24 जून 49,650 48,600

02 जुलाई 49,950 49,800

बाजारों में कम आ रहे हैं ग्राहक

सराफा कारोबारियों ने बताया कि जून माह में सहालगी सीजन होने के कारण थोड़े-बहुत ग्राहक आ रहे थे। सीजन समाप्त होने के बाद से अब यह भी आना बंद हो गए हैं। सराफा कारोबारियों ने कहा कि आने वाले चार माह तक खरीदारी के मामले में सराफा बाजार और अधिक बुरे दौर से गुजरेगा। दीपावली व दीपावली के बाद ही कुछ उम्मीद बन रही है।

इनका कहना है

'एक तो कोरोना वायरस और ऊपर से सोने व चांदी के बढ़े दामों में इस व्यापार को बहुत प्रभावित किया है। अब सोना खरीदने वाले कम, बेचने वाले अधिक आते हैं।Ó

पुरुषोत्तम जैन

अध्यक्ष, सराफा व्यापार संघ

Tags

Next Story