बाजार खोलने के प्रस्ताव को देर रात शासन ने लौटाया, कहा फिर चर्चा करें
X
By - स्वदेश डेस्क |31 May 2021 4:34 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। कोरोना संक्रमण घटने पर 1 जून से होने वाले अनलॉक में ग्वालियर के आपदा प्रबंधन समूह के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति नहीं मिली है। रविवार की शाम को जिला प्रशासन के कोविड जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह और सांसद की उपस्थिति में समिति ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पूराबाजार खोलने पर सहमति दी थी।
यह प्रस्ताव शासन को रात को भेजा गया जिस पर स्वीकृति नहीं मिली। अब सोमवार को आपदा प्रबंधन समूह से दोबारा चर्चा के बाद शासन को अवगत कराया जाएगा इसके बाद निर्णय होगा। स्वीकृति न होने के पीछेयहबताया गया है किग्वालियर में बाजारों को पूराखोलने पर शासन राजी नहीं है इसी कारण स्वीकृति नहीं दी।
Next Story