दादा की हत्या का नहीं दुख, नातिन की गुहार प्रेमी से करा दो विवाह

Murder
X

गाजियाबाद में पति ने की पत्नी की हत्या

पुलिस रिमांड पर कर रही है हत्या के बारे में पूछताछ

ग्वालियर। दादा की हत्या करने के बाद बेरहमी से शव को संदूक में छिपाने के बाद परिजनों को गुमराह करने वाली नातिन की बात सुनकर पुलिस हैरान है। दादा की हत्या करने वाली नातिन पुलिस से एक ही गुहार लगा रही है कि प्रेमी से उसका विवाह करा दो। दादा की हत्या का नातिन के चेहरे पर तनिक भी गम नहीं हैं और पुलिस को वह बेखौफ जबाव दे रही है।

दतिया पंडोख्रर के ग्राम दलपतपुरा निवासी सेवानिवृत होमगार्ड सैनिक रामस्वरुप राठौर 65 वर्ष की 25 मार्च को नाबालिग नातिन ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस हिरासत में बैठी नातिन को इस बात का कतई दुख नहीं है कि उसने अपने दादा को मौत के घाट उतार दिया। वह पुलिस से बार-बार बस एक ही गुहार लगा रही है कि उसका प्रेमी से विवाह करा दो। पुलिस ने उसके मुंह से जब यह सुना तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है कि रामस्वरुप की बेरहमी से हत्या करने के बाद नातिन इस प्रकार की बात पुलिस के सामने कहेगी। गांव में रहने वाले युवक के प्यार में किशोरी इस कदर पागल है कि वह उसे बचाने के लिए पुलिस को गुमराह कर रही है। पुलिस लगातार पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि रामस्वरुप की हत्या में उसके साथ और कौन कौन शामिल था। प्रेमी का नाम सामने आते ही वह कहने लगती है कि वो ग्वालियर ही नहीं आया। रामस्वरुप की हत्या नातिन अकेले करने की बात पुलिस से कह रही है। पुलिस को उस पर यकीन नहीं हो रहा है कि वह दादा की हत्या अकेले कर दे और शव को संदूक में छिपाकर घर में बनी रहे। पुलिस को नातिन से सच्चाई उगलवाने में पसीना आ रहा है।

पिता के पर्चे से लेकर आई नींद की गोलियां

महेश राठौर का न्यूरो का उपचार चल रहा है, बेटी पिता की दवाई अक्सर मेडीकल पर लेने जाती थी। हत्या करने के लिए बेटी के दिमाग में योजना आई और वह अपने पिता का दवा का पर्चा लेकर मेडीकल पर पहुंची और नींद की गोलियां लेकर घर पहुंची। खाने में नशे की गोलियां मिलाकर रामस्वरुप राठौर को खिला दीं। बेहोश होने पर गला दबाकर हत्या को अंजाम दे दिया।

25 मार्च को प्रेमी से कई बार हुई बात

किशोरी ने अपने प्रेमी से 25 मार्च की सुबह से लेकर तडक़े तीन चार बजे तक कई बार फोन पर बात की है। शाम को भी दोनों में एक घंटे तक लगातार बात हुई तो रात दस बजे से लेकर बारह बजे के बाद तक लगातार बात हुई है। प्रेमी से इतनी लम्बी बात किस विषय को लेकर हुई जब उससे पूछा तो वह इधर उधर कीबातें करने लगी। पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या नाबालिग पर दबाव डालकर पूछताछ नहीं की जा सकती भी है।

विवाहित है प्रेमी

पुलिस पड़ताल के दौरान पता चला है कि जिस युवक से किशोरी प्रेम करती है वह विवाहित है और उसकी पत्नी उसे छोडक़र जा चुकी है। एक वर्ष पहले ही वह उसके सम्पर्क में आई थी और फिर दोनों प्यार करने लगे। किशोरी युवक के प्यार में इस कदर दिवानी हो गई कि प्रेम में आड़े आ रहे दादा को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

पिता के लिए बेटी से लड़ेगा पिता

रामस्वरुप पुत्र मुकुंदीलाल राठौर की हत्या में बेटा महेश राठौर फरियादी है और उसने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। महेश की बेटी मनीषा दादा की हत्या के आरोप में माधौगंज थाना पुलिस की हिरासत में है। मनीषा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दादा की हत्या को अंजाम दिया है।

महेश राठौर की बेटी मनीषा से पुलिस दादा रामस्वरुप की हत्या के बारे में पूछताछ कर रही है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक पिता अपनी ही सगी बेटी से अपने पिता की हत्या की न्यायालय में लड़ाई लड़ेगा। महेश न्यायालय में फरियादी होने के नाते बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ गवाही देगा और बेटी को अपने पिता का कातिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगा। वैसे भी महेश राठौर कह चुका है कि उसके पिता ने बेटी को काफी समझाया था लेकिन वह मानती नहीं थी। रामस्वरुप राठौर का अंतिम संस्कार करने के बाद गांव से वापस ग्वालियर आ गया है। पुलिस महेश के बयान दर्ज कर रही है। महेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसने बात करने से भी इंकार कर दिया।

Tags

Next Story