सुहावने मौसम में ग्वालियर बैजाताल में आठ नई बोटों में कर सकेंगे सैर सपाटा

सुहावने मौसम में ग्वालियर बैजाताल में आठ नई बोटों में कर सकेंगे सैर सपाटा
X
सैलानियों का आकर्षण बढ़ाने के लिए बैजाताल पर आधुनिक बोटें लाई गई हैं,ऐसी तीन बोटें इसी साल निगम ने मंगाई थी| जिन पर सवार होकर बोटिंग का ले सकेंगे मजा

ग्वालियर। मानसून आते ही लोग सैरसपाटे पर निकल जाते हैं। इन दिनों में शहरवासी बैजाताल में बोटिंग करना पसंद कर रहे हैं। शाम ढ़लते ही ग्वालियराइट्स की भीड़ बैजाताल पर देखने को मिलती है। बैजाताल स्थित बोट क्लब में अब कुल 34 बोटें हो चुकी हैं। निगम के पास पहले 25 पैडल बोट के साथ एक शिकाला बोट भी थी। बोटिंग में लोगों का रूझान देखने के बाद आठ नई बोट खरीदी गई हैं। इनमें एक इलेक्ट्रिक,एक साइकिल,एक ट्रेक्टर और पांच नई पैडल बोट शामिल हैं। इन नई बोट को 12 लाख रूपये की लागत से खरीदा गया है। नई बोटों का किराया भी तय कर दिया गया है।

बोटिंग के किराया में बदलाव-

गत दिनों पहले हुई मेयर इन काउंसिल एमआईसी की बैठक में इलेक्ट्रिक बोट के लिए वयस्कों का 120 और बच्चों का 100 रूपए का टिकट निर्धारित किया गया है। वहीं साइकिल और ट्रैक्टर बोट के लिए 60 और 40 रूपये की दर तय की गई है। पैडल बोट के लिए 50 और 30 रूपये तथा शिकारा के लिए 100 व 70 रूपये की दर तय कर दी गई है। आखिरी निर्णय के लिए निगम परिषद की बैठक में रखा जाएगा। निर्णय होते ही सैलानी इन नई बोटों का आनंद ले सकेंगे।





दिव्यांगों के लिए रहेगी फ्री-

दिव्यांगों के लिए बोटिंग निःशुल्क रहेंगी। उन्हें बोटिंग करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं चुकाना होगा। निगम अधिकारी दिव्यांगों से बोटिंग का 10 रूपये शुल्क लेना चाहते थे। इस प्रस्ताव को भी एमआइसी में भेजा गया था,लेकिन सदस्यों ने इसे दिव्यांगों के लिए निःशुल्क ही कर दिया है,ताकि वे बोटिंग का आनंद ले सकें।

Tags

Next Story