ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने फेसबुक पेज पर लाइव होकर सुनी समस्याएं

ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने  फेसबुक पेज पर लाइव होकर सुनी समस्याएं
X
ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह आज दोपहर एक बजे फेसबुक लाईव से जुड़कर लोगों की समस्या सुनेंगे साथ कई योजन के बारे में बताएँगे|

ग्वालियर| हर निवासियों की समस्याएं जानने के लिए जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह फेसबुक पेज पर मंगलवार को लाइव हुए। करीब एक घंटे तक चले लाइव में जहां लोगों ने उनके सामने समस्याओं को रखा वहीं उनके इस प्रयास की प्रशंसा भी की। लाइव के दौरान लोगों की शिकायतों का अम्बार लगा गया। इसमें सबसे ज्यादा साफ-सफाई की शिकायतें लोगों ने की। जबकि स्ट्रीट लाईट खराब, सीवर चौक, पटवारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली सहित अवैध अतिक्रमण, सीमांकन व नामांतरण की शिकायतें भी जिलाधीश से की गई। जबकि एक व्यक्ति ने तो जिलाधीश से कह तक कहा कि आप सारी बैठकें जब जिला पंचायत कार्यालय में ही लेते हैं तो कलेक्ट्रेट का इतना बढ़ा भवन क्यों बना हुआ है। लोग आपसे मिलने आते हैं तो आप मिलते नहीं है। इस पर जिलाधीश ने कहा कि जिला पंचायत में कक्ष बढ़ा है, इसलिए यहां बैठकें होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मैं शाम को कलेक्ट्रेट में बैठता हूं। जिलाधीश श्री सिंह ने लाइव आते ही सबसे पहले चुनाव पर चर्चा की। जिलाधीश ने कहा कि 2 अगस्त को मतदान केंद्र और जिला स्तर पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसलिए सभी लोग मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना नाम देख लें, जिससे बाद में कोई परेशानी न हो। इसके बाद जिलाधीश स्वच्छता को लेकर कहा कि आप कहते हैं कि ग्वालियर भी इंदौर जैसा होना चाहिए। लेकिन यह तभी सम्भव हो सकेगा जब आप लोग भी प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं एक घंटे चले लाइव में साफ-सफाई को लेकर इतनी शिकायतें सामने आई कि जिलाधीश श्री सिंह ने खुद भी कहा कि साफई की शिकायतें सबसे ज्यादा हैं।

लाइव से कुछ नहीं होता अधिकारी सुनते नहीं है

लाइव के दौरान एक व्यक्ति ने जिलाधीश से कहा कि लाइव से कुछ नहीं होता। अधिकारी समस्साएं सुनते नहीं हैं और गरीब परेशान हो रहा है। इसके अलावा एक ने कहा कि नगर निगम में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते।

शहर की सडक़ों को देखें सर

एक व्यक्ति ने जिलाधीश से शिकायत करते हुए कहा कि शहर भर की सडकों की हालत खराब है। सडक़ों पर जगह-जगह गढ्ड्े हैं और धूल उडती रहती है। जिस कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इसलिए आप खुद शहर की सडक़ें देखें तब आपको पता चलेगा कि शहर की स्थिति क्या है। एक ने यह भी कहा कि बाड़े की स्थिति बहुत खराब है। क्या कोई समय सीमा है काम पूरा होने की।

Tags

Next Story