ग्वालियर में लौटा दो गज की दूरी-मास्क जरुरी वाला जमाना, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
ग्वालियर। चीन सहित विश्व के अन्य देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या में एकदम से तेजी आने के बाद भारत पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। जिसे देखते हुए आज जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नागरिकों से पूरी सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील की है। केंद्रीय के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिलेवासियों के लिये एडवायजरी भी जारी की है। कलेक्टर ने कहा है कि जरूरी होने पर सीआरपीसी की धारा-144 के तहत गाइडलाइन भी जारी की जायेगी।
दो गज की दूरी-मास्क जरुरी -
कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने और उससे बचाव के लिये जिला प्रशासन द्वारा एडवायजरी जारी कर आग्रह किया गया है कि जिलेवासी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन करें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का अवश्य उपयोग करें, सेनेटाइजर अथवा साबुन से बार-बार हाथ साफ करें। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल निकटतम जाँच केन्द्र पर जाकर कोरोना की जाँच कराएँ। पॉजिटिव पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार होम आईसोलेशन अथवा अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज कराएँ।