उपचुनाव :पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के सामने भिड़े रश्मि पवार-प्रवीण पाठक

उपचुनाव :पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के सामने भिड़े रश्मि पवार-प्रवीण पाठक
X
रश्मि पवार का आरोप - प्रवीण पाठक ने धोखाधड़ी कर पाया टिकट

ग्वालियर। प्रदेश सहित ग्वालियर अंचल की सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तैयारियों के शुरू होने के साथ कांग्रेस खेमेबाजी और टिकट के लिए खींचतान सामने आने लगी है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा प्रभारी के रूप में आये पूर्व मंत्री शर्मा ने आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के लिए स्थिति तब कठिन हो गई जब उनके ही सामने ग्वालियर दक्षिण से विधायक प्रवीण पाठक और कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार आपस में भिड गए। इससे पहले की शर्मा कुछ समझ पाते दोनों नेताओं के बीच विवाद तेज हो गया। दोनों को अचानक से झगड़ते देख पीसी शर्मा ने स्थिति को संभाला।

रश्मि ने विधायक पाठक पर लगाया आरोप -

दरअसल, कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार आज सुबह ग्वालियर पूर्व विधानसभा के पर्यवेक्षक पीसी शर्मा से मिलने के लिए पहुंची थी। वह पूर्व विधानसभा के लिए टिकट पाने के लिए अपना पक्ष रखा। जैसे ही उन्होंने अपनी बात रखना शुरू की। वहां बैठे विधायक प्रवीण पाठक ने उनकी बात को कांटते हुए कहा की टिकट सर्वे के बाद ही फाइनल होगा। विधायक प्रवीण की यह बात सुनते ही रश्मि पवार आग बबूला हो गई। उन्होंने पीसी शर्मा के सामने ही विधायक पाठक पर आरोप लगाया की तुमने खुद धोखाधड़ी से टिकट हासिल किया है और बेहद कम वोटों से चुनाव जीते हो। रश्मि ने आरोप लगाया की नाम तो सर्वे की सूची तक में नहीं था, मैनेजमेंट क्या हैं मैं सब जानती हूँ। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ते देख बीच- बचाव करने उतरे पूर्व मंत्री शर्मा ने किसी तरह दोनों को समझाईश देकर शांत किया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर दावेदारी जताने वाले नेताओं में रश्मि पवार के अलावा देवेंद्र शर्मा, मितेंद्र सिंह एवं आनंद शर्मा ने भी पूर्व मंत्री से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।

Tags

Next Story