ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पूर्व DGP की नातिन और बहुचर्चित छात्रा अक्षया हत्याकांड में आखिरी आरोपी को भी किया गिरफ्तार

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पूर्व DGP की नातिन और बहुचर्चित छात्रा अक्षया हत्याकांड में आखिरी आरोपी को भी किया गिरफ्तार
X
10 जुलाई 2023 को अक्षया के हत्यारों में एक आरोपी फरार था जिसे माधौगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बुधवार की सुबह हिरासत में लिया है। आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पूर्व डीजीपी की नातिन और छात्रा अक्षया हत्याकांड में आखिरी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 10 जुलाई 2023 को अक्षया के हत्यारों में एक आरोपी फरार था जिसे माधौगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बुधवार की सुबह हिरासत में लिया है। आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान आदतन बदमाश है और पेशेवर हथियार सप्लायर है। हत्या में उपयोग होने वाले कट्‌टे व पिस्टल इसी ने उपलब्ध कराए थे।अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कितनीे अवैध हथियार शहर में सप्लाई कर चुका है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सनकी प्रेमी सुमित रावत सहित सात आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। यह आठवां आरोपी है।

पुलिस को आरोपी की मिली थी सूचना -

ग्वालियर क्राइम ब्रांच व माधौगंज थाना पुलिस को अफसरों से पॉइंट मिला था कि 10 जुलाई की शाम ग्वालियर में हुई छात्रा अक्षया सिंह यादव की हत्या में एक आखिरी आरोपी 23 वर्षीय राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान पुत्र विजय सिंह निवासी प्रजापति मोहल्ला गुढ़ा गुढ़ी का नाका अपने घर के आसपास देखा गया है। इस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीमों ने उसकी घेराबंदी की। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज शहर का नामचीन हथियार तस्कर है। छात्रा की हत्या करने वाले सुमित रावत का यह दोस्त है। हत्या से पहले इसने ही पूरी गैंग को कट्टे व पिस्टल दिलवाए थे। जिस कट्‌टे की गोली से अक्षया को गोली लगी उसे भी सुमित को राज ने ही दिया था। इस मामले में सात आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। राज उर्फ पृथ्वीराज चौहान फरार था।

एसएसपी ने घोषित किया था पांच हज़ार का इनाम-

पकड़े गए बदमाश राज की पुलिस दो हीने से तलाश कर रही थी। उस पर ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने पांच हजार रुपए का नकद इनाम भी रखा हुआ था।

अभी तक यह पकड़े गए-

हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी सुमित रावत के अलावा उसका बड़ा भाई उपदेश रावत उर्फ़ मोंटी, शिवम गुर्जर, विशाल शाक्य, शिवा तोमर, सूरज सिकरवार और बाला सुर्वे को पुलिस गिरफ्तार चुकी थी। उनसे पूछताछ के बाद राज उप ऊर्फ पृथ्वीराज का नाम सामने आया था। दो महीने से वह राजस्थान के भरतपुर व अन्य शहरों में रिश्तेदारों के यहां फरारी काट रहा था। बुधवार को रक्षाबंधन पर घर आते ही पकड़ा गया।

पुलिस का कहना-

इस मामले में सीएसपी शियाज केएम ने बताया कि अक्षया हत्याकांड में फरार एक आरोपी पृथ्वीराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पिस्टल एक जिंदा कारतूस मिला है। हत्याकांड में इसी ने हथियार उपलब्ध कराए थे। उससे पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story