ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करों को 30 किलो माल के साथ धर दबोचा, छत्तीसगढ़ से लाए थे गांजा
ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना मिलते ही गांजा तस्करों को कैंसर पहाड़िया से धर दबोचा है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 30 किलो से 800 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 3 लाख रूपए से ज्यादा बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसके साथ इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल है इसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
ऐसे समझे मामला-
डीएसपी क्राइम शियाज के एम ने बताया कि सूचना मिली थी, कि दो तस्कर गांजे की खेप लेकर कैंसर पहाड़िया पर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसआई शिशिर तिवारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए रवाना किया,पुलिस टीम जब कैंसर पहाड़ी तो दो युवक ट्रॉली बैग व पिट्ठू बैग लेकर जाते दिखे। जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह अपना सामान छोड़कर जाने लगे। शंका होते ही पुलिस ने संदेहियों का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उनकी पहचान अभिषेक वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा निवासी सिमको लाइन बिरला नगर,तुषार तोमर पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी लाइन नंबर 02 श्याम बाबा मंदिर के पास बिरला नगर में रहने वालों के रूप में हुई है। दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनका कहना है कि पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्करों से कई और अहम जानकारियां हो सकती हैं।
छत्तीसगढ़ से लाया था गांजा-
पुलिस ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर बेचने के लिए लाया करते थे। इससे पहले भी वह कई बार गांजा लाकर ग्राहकों को बेच चुके है क्योंकि 01 किलो गांजे पर उन्हें 5 हजार रूपये का मुनाफा मिलता है। इसलिए वह गांजा खरीद कर लाते है क्योंकि उनकी अच्छी जान पहचान है इसलिए गांजा बड़ी आसानी से मिल जाता है और वह गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचते थे जिससे उनको अच्छा मुनाफा कमाने को मिलता था।