कायाकल्प अवॉर्ड श्रेणी में ग्वालियर जिला अस्पताल को 17वां और सिविल अस्पताल हजीरा मिला 7वां स्थान
ग्वालियर। प्रदेश में कायाकल्प अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है। ग्वालियर के जिला अस्पताल 17वें स्थान पर और सिविल अस्पताल हजीरा को 7वें स्थान पर रहा। सीएचसी को कोई स्थान इस साल प्राप्त नही हुआ है। पिछले साल जिला अस्पताल 29वें स्थान पर था। कायाकल्प अवॉर्ड के लिए शहर के अस्पतालों का निरीक्षण करने टीम तीन माह पहले आई थी। राज्य स्तरीय निरीक्षण दो चरणों में किया जाता है। इसमें अस्पतालों को कई स्तरों से होकर गुजरना पड़ता है। यह अवार्ड अस्पतालों की सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर स्टेट लेवल एसेसमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर दिया जाता है। इस साल किसी भी डिस्पेंसरी को यह अवॉर्ड नही मिला।
इस अवॉर्ड के लिए क्वालिफाई करने होते हैं 70 अंक -
किसी भी अस्पताल को कायाकल्प अवॉर्ड के लिए 100 में से 70 अंक लाने पर ही क्वालिफाई माना जाता है। 30 से 40 क्राइटेरिया होते हैं। जैसे हॉस्पिटल में साफ-सफाई, मरीजों की देखभाल, सेनेटाइजेशन, फूड क्वालिटी, पीने का पानी, दवाईयों की सुविधा, समय पर ईलाज आदि पैमानों के आधार पर मार्किंग होती है। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अस्पताल को अवॉर्ड दिया जाता है। सिविल अस्पताल 100 बैड का और जिला अस्पताल 300 बैड का होता है।