ग्वालियर हाईकोर्ट ने 14 पुलिस कर्मियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
- जबरन घर में घुसकर मारपीट करने एवं झूठा प्रकरण दर्ज करने के खिलाफ कोर्ट में दायर की थी याचिका
ग्वालियर। ग्वालियर की न्यायालय खंडपीठ ने ग्वालियर पुलिस के अधिकारीयों एवं जवानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करने का कारण पुलिस कर्मियों के द्वारा एक युवक के घर में घुसकर उसे एवं उसके भाई को बिना किसी अपराध के अलग अलग थानों में ले जा कर बंद करने एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के मामले में 14 पुलिस कर्मियों को न्यायालय में प्रस्तुत होने के लिए बताया गया है।
जानकारी के अनुसार हजीरा थाना अंतर्गत लाइन नंबर 12. बिरला नगर में रहने वाले यतेंद्र सिंह जाट ने न्यायालय में याचिका दायर की थी, की कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके घर पर 4 सितंबर 2018 की रात को करीब 10 बजे 8-10 लोग सिविल ड्रेस में जबरन उनके घर में घुसकर यतेन्द्र व उसके भाई के साथ मारने-पीटने लगे। यतेन्द्र व उसके पिता गजेन्द्र सिंह व यतेन्द्र की पत्नी ने उन्हें रोकने व बीच बचाव का प्रयास किया। इसी बीच थाना प्रभारी सुदेश तिवारी एवं घनश्याम जाट ने उनके सिर पर रिवाल्वर तानकर एक अन्य व्यक्ति ने यतेन्द्र के पिता गजेन्द्र सिंह को धक्का दे दिया। यतेन्द्र की पत्नी के साथ भी आरोपियों ने बदत्तमीजी करते हुए आरोपी उसके यतेंद्र के भाई को घर से बाहर मारते हुए ले जाने लगे तभी उनके पडौसी विनय परमार ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तभी एक आरोपी ने उनके मोबाइल तथा जेबों में रखे पैसे भी ले लिए। जिसके बाद वे उनकी कार को भी थाना क्राइम ब्रांच में ले आये। घटनाक्रम के बाद यतेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर CRPC की धारा 156 के तहत कार्यवाही करने का निवेदन किया। जिनमे 4 थाना प्रभारी अलोक परीहार, राजेंद्र बर्मन, सुदेश तिवारी, व संजू कामले सहित कुल 14 पुलिस कर्मियों पर ग्वालियर न्यायालय ने यतेंद्र की याचिका पर सुनवाई करते हुए 1 माह में समस्त पुलिसकर्मियों से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।