सिंधिया का ग्वालियर विकास और प्रगति का मॉडल, अब आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी : मंत्री सिलावट

सिंधिया का ग्वालियर विकास और प्रगति का मॉडल, अब आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी : मंत्री सिलावट
X
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे ग्वालियर

ग्वालियर। जिले के प्रभारी बनने के बाद जल संसाधन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट दो दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को पहली बार ग्वालियर आए। उन्होंने राजमाता विजयाराजे सिंधिया और माधवराव सिंधिया की छत्री पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी ।

इस दौरान प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा की ग्वालियर सिंधिया जी का शहर है, जोकि विकास और प्रगति का मॉडल है। अब इसके विकास को आगे ले जाने की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होंने कहा की आज जिलले में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है। जो इस शहर के आम लोगों और जनप्रतिनिधियों के समन्वय और प्रयास का सार्थक नतीजा है।अब हमें कोरोना नियमों का पालन करने पर जोर देना है। उन्होंने कहा वे जल्द तीसरी लहर से निपटने की चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

ये है कार्यक्रम -

दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए आज श्याम वाटिका में महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर उनसे भेंट करने पहुँचेंगे। इसके बाद ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में अजाक्स के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रानीमहल स्थित पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह के निवास पर पहुँचकर उनसे भेंट करेंगे। इसी क्रम में वे सायंकाल 4 बजे नईसड़क स्थित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर उनसे भेंट करने पहुँचेंगे। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी के निवास पर और इसके बाद पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के निवास पर भेंट करने जायेंगे। शाम 6 बजे महाराज बाड़ा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसी क्रम में रात्रि 8 बजे नया बाजार स्थित स्व. बैजनाथ शर्मा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। अंत में सिलावट रात्रि 8.30 बजे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुँचेंगे।

Tags

Next Story