हमारी सेना के आगे दुनिया की कोई ताकत टिक नहीं सकती : ब्रिगेडियर संदीप वर्मा

हमारी सेना के आगे दुनिया की कोई ताकत टिक नहीं सकती  : ब्रिगेडियर संदीप वर्मा
X

ग्वालियर, न.सं.। सेना मुख्यालय मुरार और कारगिल शहीद सरमन सिंह सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विजय दिवस पर मैराथन दौड़ के माध्यम से 1971 के अमर बलिदानियों को याद किया गया। दौड़ में वंदे मात्रम और भातर माता के जयघोष ने युवाओं में जोश भर दिया। दौड़ में युवाओं और बच्चों का जोश देखते ही बन रहा था।

फूलबाग गोपाचल पर्वत के पास आई लव ग्वालियर सेल्फी प्वाइंट से मैराथन दौड़ को बिग्रेडियर संदीप वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साढ़े 12 किलोमीटर ओपन वर्ग को झंडी दिखाकर के भारत माता और वंदे मातरम के नारे के साथ रवाना किया गया युवाओं में सेना के प्रति अलग ही उत्साह देखने को मिला। ऐसा लग रहा था जैसे सारा नगर इस ऐतिहासिक विजय को बड़े उमंग के साथ मना रहा है ओपन वर्ग के पश्चात बच्चों को रवाना किया गया उसके 10 मिनट बाद महिला वर्ग को रवाना किया गया।

मैराथन दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शहीद सरमन सिंह पार्क से होती हुई गोपाचल पर्वत पर समापन हुई। ओपन वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले लोकेंद्र सिंह गुर्जर को 20 हजार ,द्वितीय मूलचंद 15 हजार व तृतीय स्थान पर रहे दिनेश को 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गय। बच्चों में प्रथम स्थान पर रहे आकाश कुमार को 15 हजार रुपए द्वितीय प्रशांत 10 हजार व तृतीय स्थान पाने वाले आशुतोष नागर को 5 हजार रुपए चेक द्वारा प्रदान किए गए। इसी तरह महिला वर्ग में श्रीमती सोनम ने पहला स्थान पाया उनको 15 हजार द्वितीय श्रीमती मंजू 10 हजार व तृतीय स्थान पाने वाली श्रीमती सुनीता को 5 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

इसके साथ ही सभी वर्गों से 100 प्रतिभागी लिए गए जिनको पदक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद रामविलास युद्ध 1971 की पत्नी को भी सम्मानित किया गया। अपने उद्बबोधन में ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने कहा की देश की जनता के व्यवहार प्यार और सपोर्ट के कारण ही हमारी सेना इतनी ताकतवर हो गई है की विश्व की कोई भी सेना हमारी सेना का मुकाबला नहीं कर सकती है। हमारी सेना किसी भी परिस्थिति में विजय प्राप्त करती है 1971 युद्ध का आज हम विजय दिवस मना रहे हैं ऐसे ही कारगिल विजय दिवस को भी हम मनाते हैं यह विजय दिवस वास्तव में हमारी सेना का मनोबल बढ़ाते हैं। इस अवसर पर श्रीमती सौम्या वर्मा ब्रिगेडियर संदीप वर्मा कर्नल अमित यादव, राकेश जादौन विमल सेंगर केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत सिंह तोमर एरिया मैनेजर अजय शर्मा सुरेंद्र श्रीवास्तव मनोज त्रिपाठी अंशुमान सेंगर नीलू भदोरिया एवं बड़ी संख्या में शहरवासी की उपस्थिति में आर्मी स्कूल सर्वोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं देशभक्ति पूर्ण गीत गाकर इस विजय दिवस को और भी उत्साह में बदल दिया।

Tags

Next Story