ग्वालियर: मातृ छाया का तीन मंजिला भवन तैयार, आज होगा लोकार्पण

मातृ छाया का तीन मंजिला भवन तैयार, आज होगा लोकार्पण

मातृ छाया का तीन मंजिला भवन तैयार, आज होगा लोकार्पण 

ग्वालियर। कंपू स्थित कस्तूरबा गांधी विश्रांति भवन परिसर में न्यास द्वारा निर्मित सर्व सुविधायुक्त मातृ छाया का तीन मंजिला नवीन भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जिसका लोकार्पण समारोह 4 नवंबर, सोमवार को शाम 5 बजे आयोजित किया जा रहा है।

समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह रामदत्त, विशिष्ट अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिलाधीश रुचिका चौहान, एनएचके स्प्रिंग गुरुगांव के वाइस प्रेसीडेंट संजय बंसल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर के विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी करेंगे।

कस्तूरबा गांधी विश्रांति भवन न्यास के प्रबंध न्यासी जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि मातृ छाया शिशु कल्याण केन्द्र का संचालन सेवाभारती द्वारा 2015 से किया जा रहा है। न्यास द्वारा इसे अधिक सुविधाजनक बनाने मातृ छाया के नवीन भवन का निर्माण कराया गया है। यहां परित्यक्त और बेसहारा शिशुओं को मातृ छाया का सहारा मिलेगा। ऐसे नवजात जो अपने माता-पिता से बिछड़ चुके है या जिन्हें त्याग दिया गया है, उन नवजातों की देखभाल मातृ छाया में की जाती है तथा उन्हें परिवार तक पहुंचाया जाता है।

2480 स्क्वायर फीट में बना है नया भवन :

मातृ छाया के अध्यक्ष पीपी चौबे ने बताया कि 2480 स्क्वायर फीट में बने नवीन भवन में 3 शयन कक्ष, सभागार, एक रसोई, एक डायनिंग एरिया, एक कार्यालय कक्ष, एक चिकित्सक कक्ष, मनोरंजन कक्ष, काउंसलिंग कक्ष आदि की सुविधा है। सर्वसुविधा युक्त भवन के बाहर एक छोटा कक्ष बनाया गया है जिसमें एक झूला रखा गया है। जिसमें यदि कोई शिशु को छोड़कर जाता है तो उसकी देखभाल की जाती है। इस बीच जो बच्चे माता पिता से बिछुड़ कर पहुंचे, उनके माता- पिता की तलाश कर उन तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। परित्यक्त बच्चों को ऐसे परिवार को गोद दिया जाता, जो मातृत्व सुख से वंचित है, जिसमें कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। मातृ छाया में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल की जाती है।

Tags

Next Story