ग्वालियर में महापौर ने किया मेयर इन काउन्सिल का गठन, इन...पार्षदों को मिली जगह
X
By - स्वदेश डेस्क |10 Aug 2022 3:28 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। ग्वालियर में सभापति के चुनाव बाद अब मेयर इन काउन्सिल (एमआईसी ) का गठन हो गया है। महापौर शोभा सिकरवार ने बुधवार को इसका ऐलान किया। शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श के बाद एमआईसी में पांच लोगों को जगह दी गई है।जिसमें से एक कांग्रेस और चार निर्दलीय है।
कांग्रेस की ओर से वार्ड 57 के पार्षद अवधेश कौरव को स्वछता एवं ठोस परिशष्ट विभाग, नाथूराम ठेकेदार को सामान्य प्रशासन विभाग, आशा चौहान को जलकार्य एवं सीवरेज विभाग, सुरेश सोलंकी राजस्व विभाग, सुनीता कुशवाह को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग का प्रभार सौंपा गया है।
बता दें की नियमानुसार सभापति निर्वाचन के सात दिन के अंदर एमआइसी का गठन करना होता है। इसी के चलते महपौर ने आज अपनी काउन्सिल का गठन कर लिया है।शेष पांच नामों का ऐलान एक माह के अंदर किया जाएगा।
Next Story