ग्वालियर मेला अवधि चार दिन बढ़ी, वाहनों पर रोड़ टैक्स छूट भी मिलती रहेगी

ग्वालियर मेला अवधि चार दिन बढ़ी, वाहनों पर रोड़ टैक्स छूट भी मिलती रहेगी
X

ग्वालियर मेला में बिक्री के लिए रखी गाड़ियां 

अब 29 फरवरी तक लगेगा ग्वालियर मेला

ग्वालियर। मेले में आकर खरीदारी करने वाले सैलानियों और व्यापारियों के लिए खुशखबरी यह है कि ग्वालियर व्यापार मेला की अवधि चार दिन और बढ़ गई है। मतलब यह कि मेला का संचालन 25 फरवरी की जगह 29 फरवरी तक होगा। वहीं वाहनों पर रोड़ टैक्स में छूट भी 29 फरवरी तक मिलेगी। चार दिन की अवधि बढऩे से अब ग्वालियर का मेला 66 दिन का हो गया है। मेला अवधि बढऩे से व्यापारियों में खुशी की लहर है। इससे मेला का कारोबार और अधिक बढ़ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मेला की शुरूआत 25 दिसंबर को औपचारिक रूप से हुई थी। मेला समापन की अवधि 25 फरवरी सोमवार थी। लेकिन ऑटोमोबाइल व्यापारियों की मांग पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप द्वारा मेला अवधि को 25 से बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया। इसके बाद उज्जैन में मेला शुरू हो जाएगा।

मेला अवधि के दौरान वाहनों पर मिलेगी छूट:-

मेला प्राधिकरण नियमों के अनुसार जब तक मेला का संचालन होता है तब तक वाहनों पर रोड़ टैक्स में छूट प्रदान की जाती है। इसी के अनुरूप वाहनों पर रोड़ टैक्स में छूट 29 फरवरी तक सैलानियों को मिलती रहेगी। इसके बाद 29 की रात्रि 12 बजे आरटीओ का पोर्टल बंद हो जाएगा और वाहनों पर छूट मिलना भी बंद हो जाएगी।

इनका कहना है:-

निरंजन श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला -

‘मेला अवधि चार दिन बढ़ गई है। अब मेला का संचालन 29 फरवरी तक होगा और वाहनों पर रोड़ टैक्स में छूट भी मिलती रहेगी।’

एचके सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी -

‘अभी हमारे पास मेला अवधि बढऩे का कोई आदेश नहीं आया है। आदेश आने के बाद ही रोड़ टैक्स छूट की अवधि बढ़ाई जाएगी। फिलहाल यह छूट 25 फरवरी तक मिलती रहेगी।’

हरीकांत समाधिया, पूर्व अध्यक्ष, ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन -

‘हम व्यापारियों ने मेला अवधि 7 मार्च तक बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन यह अवधि चार दिन बढ़ा दी गई है। बढ़ी हुई अवधि के दौरान वाहनों पर रोड़ टैक्स में छूट मिलेगी। इससे वाहन खरदीने वाले सैलानियों को लाभ होगा। इससे मेला का कारोबार और अधिक बढ़ेगा।’

Tags

Next Story