सांसद शेजवलकर ने पोहरी विधानसभा के दौरे पर, 32 करोड़ की जलावर्धन योजना की समीक्षा

सांसद शेजवलकर ने पोहरी विधानसभा के दौरे पर, 32 करोड़ की जलावर्धन योजना की समीक्षा
X

ग्वालियर,न.सं.। सांसद विवेक शेजवलकर अपने संसदीय क्षेत्र की पोहरी विधानसभा के दौरे पर थे। सांसद ने अपने दौरे के दौरान बैराड़ नगर परिषद में नवनिर्माणित नल जल योजना जलावर्धन की समीक्षा बैठक की।

सांसद शेजवलकर ने योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि यह योजना लगभग 5 साल से अपूर्ण है, इसको जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए जिससे नगर के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। जलावर्धन योजना के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी माह नलों के ट्रायल रन किया जाएगा। 25 लाख लीटर प्रतिदिन पानी छोडऩे की क्षमता की टंकियां निर्मित एवं पाइपलाइन लगभग 70 वर्ग किमी की बिछाई जा चुकी। 5000 घरों में कनेक्शन कर 3500 घरों में मीटर भी लग चुके हैं। अगले 2 माह में यह योजना बैराड़ वासियों को नल के द्वारा पानी देने की स्थिति में आ जाएगी।सांसद शेजवलकर ने अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

सांसद श्री शेजवलकर ने झिरी,भटनावर और परीच्छा ग्रामीण इलाकों में जल जीवन मिशन योजना की नल जल योजना की भी समीक्षा की एवं एसडीएम पोहरी राशन दुकानों पर चल रही अनियमितता एवं लोगों को राशन जरूर मिले इसके लिए कार्यवाही के निर्देश दिए। पोहरी के प्रसिद्ध ममलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित बोहरे परिवार के भागवत के भंडारे में शामिल होकर प्रसाद भी ग्रहण किया

Tags

Next Story