डिवाडइरों में कचरा देख भडके ग्वालियर निगमायुक्त, कर्मचरियों को मूल पद पर भेेजा

डिवाडइरों में कचरा देख भडके ग्वालियर निगमायुक्त, कर्मचरियों को मूल पद पर भेेजा
X
निगमायुक्त ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को देखा

ग्वालियर। शहर में चल रहे निर्माण कार्य एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निगमायुक्त सुबह से ही विभिन्न वार्डो में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सागरताल मल्टी के सामने एवं डिवाइडर पर कचरा मिलने पर निगमायुक्त हर्ष सिंह भड़क़ गए व उन्होंने वार्ड 5 के डब्ल्यूएचओ एवं जेडएचओ को मूल पद पर भेजने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही मलगढ़ा पर कचरा ठिया पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं कचरा ठिया समाप्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

श्री सिंह ने सबसे पहले सिरोल चौराहे से हाईवे तक सडक़ एवं डिवाइडर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई नियमित करने के भी निर्देश दिए। जेसी मिल स्कूल के पीछे बनाये जा रहे स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को देखा। साथ ही बिरला नगर पुल के नीचे बने एबीसी डॉग सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, सीसीओ सुशील कटारे, एपीएस जादौन, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वार्ड में समय पर कचरा वाहन पहुंचे

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर अपर आयुक्त विजय राज ने मुख्य स्वच्छता अधिकारी, स्वच्छता अधिकारी, सहायक स्वच्छता अधिकारी, जेडएचओ एवं डब्ल्यूएचओं के साथ बैठक की। बैठक में अपर आयुक्त वियज राज ने कहा कि वार्ड में समय पर कचरा वाहन पहुंचे, प्रत्येक घर से गीला एवं सूखा कचरा कलेक्शन हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही शहर में कहीं भी कचरा ठिया नजर न आए, सभी कचरा ठियों को साफ कर रंगोली आदि बनाई जाएं।

Tags

Next Story