ग्वालियर निगम की नौ बैठकों में सिर्फ 10 बिंदुओं पर हो पाई चर्चा, आज फिर होगा हंंगामा
ग्वालियर। जलविहार परिसर में शुक्रवार दोपहर 3 बजे अभियाचित बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 15 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। इस एजेंडे की 9 बैठकें हो चुकी हैं जिसमें से मात्र 5 बिंदू पर चर्चा एवं निर्णय लिया जा सकता है। अभी 5 बिंदू बाकी हैं। इस बैठक में पार्षद डामरीकरण, सडक़ों के साथ पीआईयू सेल को लेकर अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
यहां बता दे कि बीते 12 फरवरी को अभियाचित बैठक में अपर आयुक्त विजय राज द्वारा अमर्यादित भाषा के उपयोग का आरोप लगाकर पार्षद गिर्राज कंसाना, नेता प्र्रतिपक्ष हरिपाल सहित विपक्षी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया था। 13 फरवरी को सभी विपक्षी पार्षद अपर आयुक्त विजय राज के खिलाफ धरना देेने वाले थे साथ ही अपर आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी भी कर ली थी। जबकि कुछ पार्षद यह चाहते थे कि अभियाचित बैठक चले, लेकिन सभापति ने सदस्यों की संख्या कम होने पर बैठक को 1 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था। इस एजेंडे की 9 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी शेष बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आयोजित बैठक में विपक्ष के पार्षद निगम के अधिकारियों के खिलाफ फिर से मोर्चा खोलने की तैयारी में है।
इन 5 बिंदुओं पर होना है चर्चा
- -डामरीकरण, सडक़ों के निर्माण पर चर्चा एवं निर्णय
- -पीआईयू सेल पर चर्चा एवं निर्णय
- -लेखा पर चर्चा एवं निर्णय
- -नाला मुक्तिधाम निर्माण पर चर्चा एवं निर्णय।
- -स्वच्छता मिशन में कराए गए कार्यों पर चर्चा
अभियाचित बैठक को बनाया मजाक
एक महीने से अधिक समय होने के बाद भी अभियाचित बैठक के सभी बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो पाई है। बैठक में पार्षदों द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर विपक्षी पार्षद हंगामा कर बैठक को स्थगित कराने के प्रयास करते है। ऐसे में अधिकत्तर पार्षद जो चर्चा करना चाहते भी है वह चाहकर कर कुछ नहीं कर पाते।