Gwalior News: शादी की खुशी फीकी, बारात में लूटपाट का मामला, बैग लूटकर हुए फरार

बारात में लूटपाट का मामला
X

बारात में लूटपाट का मामला

Gwalior News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लूट की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। दरअसल, बाइक सवार दो बदमाश बारात में आए और दूल्हे के रिश्तेदार से नकदी से भरा बैग लेकर भाग गए। परिजनों ने बताया कि बैग में लाखों रुपये की नकदी और कुछ जरूरी दस्तावेज रखे थे। लोगों द्वारा मोबाइल से बनाए जा रहे वीडियो में दोनों लुटेरे भी रिकॉर्ड हो गए हैं, जिसकी मदद से पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है।

शादी की बारात में लुटेरे ने मचाया उत्पात

शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी निरंजन सिंह सिकरवार के भतीजे सुदेश सिंह सिकरवार की बारात पुरानी छावनी स्थित वृंदावन गार्डन के लिए निकली थी। तभी अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना मोबाइल में कैद हो गई। बारात में अफरा-तफरी मच गई।घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर में पिछले दस दिनों में नकदी से भरा बैग लूटने की यह दूसरी घटना है। इसी तरह 25 नवंबर को शहर के मध्य भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय शाखा के सामने एक ठेकेदार से नकदी से भरा बैग लूट लिया गया था।

Tags

Next Story