12 बैठकों में सिर्फ 11 बिंदुओं पर हो पाई चर्चा, आज फिर होगा हंंगामा
ग्वालियर। पिछले दो महीने से चल रही अभियाचित बैठक विपक्षी पार्षदों के हंगामे के चलते कई बार स्थगित हो चुकी है। जलविहार परिसर में सोमवार दोपहर 3 बजे अभियाचित बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 15 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।इस एजेंडे की 12 बैठकें हो चुकी हैं जिसमें से मात्र 11 बिंदु पर चर्चा एवं निर्णय लिया जा सकता है। अभी 4 बिंदू बाकी हैं। इस बैठक में पार्षद डामरीकरण, सडक़ों के साथ पीआईयू सेल को लेकर अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
यहां बता दे कि 1 मार्च को आयोजित अभियाचित बैठक में सिर्फ एक ही बिंदु पर चर्चा हो पाई। इतना ही नहीं सभापति के बार-बार कहने के बाद भी विपक्षी पार्षद चर्चा से दूर भागते नजर आए। उधर दीनदयाल नगर में सडक़ निर्माण को लेकर विपक्षी पार्षद ने महापौर पर सांठगांठ के आरोप लगा डाला था। जिस पर सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने सामने हो गए। हंगामा होता देख सभापति मनोज तोमर ने बैठक को 4 मार्च दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
इन बिंदुओं पर होना है चर्चा
-डामरीकरण, सडक़ों के निर्माण पर चर्चा एवं निर्णय
-पीआईयू सेल पर चर्चा एवं निर्णय
-लेखा पर चर्चा एवं निर्णय
-नाला मुक्तिधाम निर्माण पर चर्चा एवं निर्णय।
-स्वच्छता मिशन में कराए गए कार्यों पर चर्चा