ग्वालियर की पैसेंजर बनेंगी एक्सप्रेस, दो गुना बढ़ जाएगा किराया
ग्वालियर, न.सं.। अब ग्वालियर से रायरू, बानमौर, नूराबाद, मुरैना जैसे स्टेशन तक का रेल किराया दो गुना तक बढऩे जा रहा है। हालांकि यह किराया पैसेंजर गाडिय़ों को एक्सप्रेस में तब्दील करने के बाद संभवत: एक जुलाई के बाद लागू किया जा सकता है। इन ट्रेनों में कम से कम 50 किमी का किराया यात्रियों से लिया जाएगा। चाहे यात्री ने 10 किमी ही यात्रा की हो। रेलवे ने सभी 17 जोन की करीब 508 पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा देने की घोषणा की है। इसी के तहत किराए में यह बढ़ोतरी होने जा रही है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के कोचिंग सेल ने सभी जोन के सीपीटीएम से सूची मांगी है। 200 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेनों की सूची तैयार करने के साथ ही गति बढ़ाने और ठहराव कम किए जाने को कहा गया है। इनमें ग्वालियर से गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।
पैसेंजर का बेस किराया 3 रुपए
पैसेंजर श्रेणी की ट्रेनों का बेस किराया 3 रुपए है। जबकि एक्सप्रेस श्रेणी का 29 रुपए लगता है, इसलिए ट्रेन के पैसेंजर से एक्सप्रेस बनने के बाद कम से कम 29 रुपए किराया प्रति यात्री लिया जाने लगेगा।
ठहराव भी हो सकते हैं कम
रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाने से पहले उनके ठहराव भी कम करने को कहा है। ट्रेन पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस की गति से वहां से गुजरने लगेगी।
मंडल से ये पैसेंजर चलेंगी
51831/51832 झांसी आगरा पैसेंजर, 51803/51804 झांसी कानपुर पैसेंजर, 51815/51816 झांसी आगरा पैसेंजर, 51817/ 51818 झांसी खजुराहो पैसेंजर, 51805/51806 झांसी मानिकपुर पैसेंजर, 51813/51814 झांसी लखनऊ पैसेंजर, 51827/51828 झांसी इटारसी पैसेंजर व 54159/54160 झांसी प्रयागराज पैसेंजर।
इनका कहना है
रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों एक्सप्रेस ट्रेनों में तब्दील करने की सूची मांगी है, जो भेजी जा रही है। बोर्ड का जो निर्णय होगा उसे लागू किया जाएगा।
मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
झांसी मंडल