पुलिस ने लूट के मामले में फरार आरोपी एवं दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
ग्वालियर। झाँसी थाना पुलिस ने आज डकैती एवं लूट के आरोप में फरार चल रहेएक स्थाई वारंटी एवं दो चोरो को मोटर साइकल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी राजीव बिरथरे को मुखबिर के जरिये सुचना मिली थी की साल 2013 में लूट एवं डकैती डालने का फरार आरोपी मनीष वर्मा न्यू पारस विहार कॉलोनी में देखा गया है। उस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर बदमाश को धरदबोचा। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपना नाम मनीष वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी चंद्रवदनी नाका बताया। साथ ही उसने साल 2013 में डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
इसी तरह मुखबिर से एक अन्य सूचना मिली की व्यक्ति चोरी की नीले रंग की अपाचे बाइक बेचने के इरादे से शंकर चौक पर खड़े है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बदमाशों को मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर दोनों चोरो ने अपना नाम धर्मवीर रावत पुत्र हाकिम सिंह रावत निवासी सरबाई थाना आरोन एवं हासिम अली पुत्र रियाज अली निवासी पिछोर की पहाड़िया बताया। उनके पास से पिछले दिनों कैंसर हॉस्पिटल से चराई गई अपाचे बाइक एमपी 06 एम आर 2545 बरामद की। थाना प्रभारी उनि राजीव बिरथरे ,चेतन यादव प्र.आ, रामभुवन सिंह, आरक्षक, अपूर्वा सिंह महिला आरक्षक सहित पूरी टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।