सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर ग्वालियर पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही
ग्वालियर। सोशल मीडिया पर अफ़वाह फैलाने वालों पर ग्वालियर पुलिस अब शिकंजा कसेगी। पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्व और अति उत्साही युवकों के द्वारा किसी समाज तथा धर्म विशेष के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें या विपरीत टिप्पणी की जा रही हैं साथ ही सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले वीडियो भी वायरल किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल को ऐसे कार्य करने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं।
हाल ही में इस प्रकार की घटना सामने आई थी जिस पर पुलिस द्वारा ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की थी। ग्वालियर पुलिस सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है और उन्हे चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाएगी जो भी सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर सामाजिक शांति को भंग करने का काम करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
ग्वालियर पुलिस की लोगों से अपील-
सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर जाति, संप्रदाय या वर्ग विशेष के विरूद्ध उत्तेजनात्मक, भड़काने वाले, आपत्तिजनक पोस्ट न करें। सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर उसे लाईक/कमेंट/शेयर न करें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।