ग्वालियर में सीखो कमाओ योजना में युवाओं दिखा रहे रूचि, साढ़े तीन हजार से अधिक युवाओं ने कराए पंजीयन

ग्वालियर में सीखो कमाओ योजना में युवाओं दिखा रहे रूचि, साढ़े तीन हजार से अधिक युवाओं ने कराए पंजीयन
X
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू किया गया है।

ग्वालियर, न.सं.। मुख्यमंत्री ‘सीखो कमाओ’ योजना में अंचल के युवाओं ने भारी रूचि दिखाई है। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उन्हें रोजगारों मूलक प्रशिक्षण देकर कुशल बनाने के लिए शुरू की गई। उक्त योजना में ग्वालियर जिले में अब तक साढ़े तीन हजार से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन करा लिया है। उधर कई कंपनियों ने भी युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए रूचि दिखाई है।

दरअसलमध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू किया गया है।उक्त योजना के तहत 4 जुलाई से पंजीयन शुरू किए जा चुके हैं। इसमें प्रदेश भर में अभी तक कुल 1 लाख 26 हजार 27 युवा अभी तक पंजीयन करा चुके हैं। इसमें ग्वालियर जिले की बात करें तो अभी तक करीब 3 हजार 600 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीयन करा लिया है। पंजीकृत युवाओं को योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए योग्य बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के माध्यम से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। पंजीकृत युवाओं को 1 अगस्त से कार्य करने के लिए प्रतिष्ठान उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा।

300 से अधिक कम्पनियों ने निकाली 714 वैकेंसी

योजना के तहत जिले में अभी तक करीब 354 संस्थाओं ने युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए पंजीयन कराया है। जिसमें 60 से अधिक बड़ी इंडस्ट्री भी शामिल हैं। इसमें गोदरेज, एसआरएफ, क्रॉम्पटन सहित अन्य बड़ी इंडस्ट्री शामिल हैं। पंजीकृत कंपनियों ने जिले में 714 वैकेंसी भी निकाली हैं।

युवाओं को यह मिलेगा स्टाइपेंड

योजना से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड मिलेगा, कौशल उन्नयन से उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कमाई का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा। योजना में 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार, आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 रु., डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रु. प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

स्टाइपेंड का 75 प्रतिशत देगी सरकार

योजना के तहत शासन और नियोक्ता संस्थान सम्मिलित रूप से चयनित आवेदकों को स्टायपेंड देंगे। स्टायपेंड की राशि का 75 प्रतिशत राज्य सरकार देगी, जबकि 25 प्रतिशत संबंधित औद्योगिक संस्थान वहन करेगा।

इस तरह युवा खुद कर सकते हैं पंजीयन

  • - सबसे पहले एमएमएसकेवाई पोर्टल पर जाना होगा।
  • - पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें।
  • - अगर आप पात्र अभ्यर्थी हैं, तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें।
  • - आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगे, जिसे एंटर करें।
  • - आपकी आईडी की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
  • - एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपको एसएमएस के जरिए यूजरनेम और पासवर्ड मिलेगा।
  • - इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं।
  • - इसके बाद अपनी एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन एंटर करें और सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें।
  • - शैक्षणिक योग्यता के अनुसार स्क्रीन पर कोर्स शो होंगे, इनमें से आप कोई भी कोर्स चुन सकते हैं।
  • - अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार हैं, वह स्थान चुन सकता है।

काम सीखने के साथ ही युवाओं को मिलेगी आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लागू होने से काम सीखने के साथ-साथ युवाओं को आर्थिक रूप से जो मदद मिलेगी वह उनका आत्मविश्वास बढ़ायेगी। आमतौर पर औपचारिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को पर्याप्त संख्या में कार्यकुशल मानव संसाधन नहीं मिल पाते। लेकिन उक्त योजना में युवाओं को काम सीखने के साथ ही कमाई के अवसर भी मिलेंगे।

अशीष वैश्य

उद्योगपति


Tags

Next Story