स्मार्ट सिटी समीक्षा बैठक में अंतर्राज्यीय बस सेवा संचालन की योजना को मिली स्वीकृति

स्मार्ट सिटी समीक्षा बैठक में अंतर्राज्यीय बस सेवा संचालन की योजना को मिली स्वीकृति
X

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की आज बोर्ड मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में भाग लें रहे बोर्ड अधिकारीयों ने शहर के विकास में अहम भूमिका रखने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जो कार्य लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे,उन्हें दोबारा शुरू कर अतिशीघ्र पूरा किया जाए। सीईओ जयति सिंह ने बालक उ.मा. विद्यालय, शिक्षा नगर को आदर्श विद्यालय बनाने का प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा। जिसे बोर्ड ने अपनी स्वकृति दे दी।

सीईओ श्रीमती सिंह ने अंतर्राज्यीय बस सेवा के संचालन को लेकर एक विशेष प्लान को प्रस्तुत किया। जिसे बोर्ड के सदस्यों ने स्वकृति दे दी। बोर्ड ने कहा की इस सेवा के संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया जाये। जिसमें परिवहन विभाग, पुलिस विभाग तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारी शामिल हों।अंत में बोर्ड ने कोविड 19 में ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।

बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगमायुक्त संदीप माकिन. सी॰ई॰ओ॰ स्मार्ट सिटी जयति सिंह, निदेशक प्रशान्त मेहता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस बोर्ड मीटिंग की ख़ास बात यह रही कि निदेशक मंडल के अन्य सदस्यों ने विडीयों कॉनफ़्रेंसिंग के माध्यम से अपनी भागीदारी दी।




Tags

Next Story