ग्रीष्म कालीन मेले में लगेंगे 20 झूले और 400 दुकानें!
ग्वालियर, न.सं.। एक मई से सभी स्कूलोंं में ग्रीष्मकालीन अवकाश लगने जा रहे हैं जो 15 जून तक रहेंगे। ऐसे में बच्चों के लिए खुशखबरी यह है कि मई माह में ग्वालियर व्यापार मेले में ग्रीष्मकालीन मेला लगने जा रहा है। इस संबंध में मेला प्राधिकरण शीघ्र ही एक बैठक करने जा रहा है जिसमें मेला लगाने की तिथि और अन्य तैयारियों को लेकर मेला अध्यक्ष सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से चर्चा की जाएगी। यह मेला संभवत: 5 मई से 20 जून तक (46 दिन) संचालित होगा। इस बार के मेला में 20 झूले और 400 दुकानें लग रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण यह मेला पिछले तीन वर्षों से नहीं लगा है। लेकिन इस बार संभावना जताई जा रही है यह मेला इस बार जरूर लगेगा। मेला की 400 पक्की दुकानों में व्यापारिक दुकाने लगेंगी जिसमें खेल-खिलौन, कपड़े और खान-पान आदि शामिल रहेगा। इसी के साथ मीना बाजार के पास 20 झूले भी लगाए जाएंगे। वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था अलग से की जाएगी। यह मेला शाम के समय संचालित होगा जौ गर्मियों के इस मौसम में सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। मेला लगाए जाने के संबंध में मेला व्यापारी संघ ने सभी जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा है।
लोगों को मिलेगा रोजगार:-
ग्वालियर व्यापार मेले में लगने वाले ग्रीष्मकालीन मेले में ग्वालियर संभाग के व्यापारी शामिल होंगे। साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। शाम के समय घूमने की दृष्टि से यह मेला सैलानियों के लिए बहुत खास रहेगा।
1550 करोड़ का यहां हो चुका है कारोबार:-
दिसंबर से फरवरी माह में संचालित होने वाले ग्वालियर व्यापार मेले में 1550 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है जिसमेंं 1300 करोड़ ऑटोमोबाइल तो अन्य मदों से 250 करोड़ का कारोबार हुआ है।
इनका कहना है:-
‘ग्रीष्मकालीन मेला लगाए जाने को लेकर हम शीघ्र ही एक बैठक करने जा रहे हैं जिसमें मेला तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। ’
निरंजन श्रीवास्तव
सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला
‘मेला लगाए जाने के लिए हम सभी जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन दे चुके हैं। जन प्रतिनिधियों की तरफ से कोई मनाही नहीं की गई है। मेला के लिए हम व्यापारियों की तैयारियां पूरी हैं। ’
महेन्द्र भदकारिया
अध्यक्ष, मेला व्यापारी संघ