टीम ने लोगों से पूछा आपके यहां रोज सफाई होती है या नहीं, नौ सवाल पूछकर लिए मोबाइल नम्बर
ग्वालियर,न.सं.। शहर में वाटर प्लस का सर्वे अब अंतिम चरणों में चल रहा है। वहीं अब स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने भी बुधवार से सर्वे शुरु कर दिया है। एक साथ दोनों टीमों के सर्वे करने से निगम अधिकाारियों में भागमभाग की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम ने विभिन्न वार्डो में जाकर 15-15 लोगों से 9 सवाल पूछे। सदस्यों ने पूछा कि क्या आपके यहां रोज ऐसी ही सफाई होती है, लोगों ने टीम के सदस्यों को सकारात्मक जबाव दिए। इन लोगों के मोबाइल नंबर भी नोट किए गए हैं और बाद में भी इन्हें रेंडम फोन कर सवाल पूछे जाएंगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए आई टीम ने शहर में ओवरआल सफाई व्यवस्था से लेकर सुंदरीकरण कार्य, कचरा प्रबंधन आदि व्यवस्थाएं देख रही है। इस टीम ने बुधवार को सबसे पहले वार्ड क्रमांक चार से निरीक्षण की शुरूआत की। टीम ने इस वार्ड के अंतर्गत विनय नगर स्टोर एरिया, पुराना वार्ड आफिस बहोड़ापुर, चंदन नगर में सामुदायिक शौचालय, वार्ड के कचरे ठिए का सुंदरीकरण और बैकलेन पेंटिंग व डस्टबिन की उपलब्धता देखी। इस दौरान उन्होंने वार्ड के अलग-अलग इलाकों से कुल 15 लोगों के सिटीजन फीडबैक दर्ज कराए। इसके बाद टीम वार्ड पांच के अंतर्गत सबसे बड़े सागरताल का निरीक्षण करने पहुंची। यहां अलग-अलग एंगल से सागरताल के फोटो खींचकर आनलाइन अपलोड किए।
इसके बाद बहोड़ापुर चौराहा पर व्यवसायिक क्षेत्र के साथ निर्माणाधीन फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। टीम ने यहां भी कचरा ठियों के सुंदरीकरण कार्य के अलावा बहोड़ापुर चौराहा स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर वार्ड में डस्टबिन की स्थिति देखी और 15 लोगों के फीडबैक दर्ज कराए। इसके बाद टीम ने लक्ष्मणपुरा स्थित स्लम एरिया, पड़ाव फ्लाईओवर का निरीक्षण कर कचरा ठियों और बैकलेन पेंटिंग देखकर स्थानीय लोगों से नौ सवाल पूछे और उनके जवाब दर्ज किए। सबसे आखिर में टीम ने वार्ड 24 के अंतर्गत माधवराव सिंधिया कालोनी के आवासीय क्षेत्र, विवेकानंद चौराहा से रामकृष्ण आश्रम तक व्यवसायिक क्षेत्र, एम ब्लाक के पब्लिक टायलेट देखने के साथ ही 15 लोगों के फीडबैक दर्ज किए।