सर्वेक्षण टीम ने मानकों की कसौटी पर इंतजामों को परखा

सर्वेक्षण टीम ने मानकों की कसौटी पर इंतजामों को परखा
X
नाली, शौचालय, कचरा प्रबंधन को देखा और गलियों व चौक-चौराहों पर मिले लोगों से फीडबैक लिया

ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम ने शनिवार तय किए गए मानकों की कसौटी पर इंतजामों को परखा और पोर्टल पर रिपोर्ट, फोटो, वीडियो क्लीप को अपलोड किया। सदस्यों ने शहर के सभी 9 वार्डों के रिहायशी व व्यवसायिक क्षेत्र का सर्वेक्षण किया। इस दौरान गलियों, मुहल्लों व बाजार में मिले दुकानदारों से फीडबैक भी लिया। डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह, शहर में सफाई व्यवस्था, नाले-नालियों, गलियों की सफाई, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, शहर की सुंदरता पर पब्लिक का फीडबैक लिया गया।

शनिवार को वार्ड 39 ,38 ,35, 6, 10,33,2, का सर्वेक्षण किया गया। सर्वे टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 2 में सार्वजनिक शौचालय, नाला, कमर्शियल एरिया, जीबीपी पॉइंट देखे गए एवं सिटीजन फीडबैक लिया गया। वार्ड 39 के अंतर्गत पब्लिक टॉयलेट एवं स्लम एरिया का पॉइंट देखा गया।

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए प्रदेश के शहरों को रैकिंग देने के लिए सर्वे किया जा रहा है और इसी के चलते ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीमों ने अपने सर्वे के चलते चलते वार्ड क्रमांक 02 में स्थित पंचशील नगर, सुनारों की बगिया, वार्ड क्रमांक 6 में मंगलेश्वर रोड, मछली मड़ी, वार्ड क्रमांक 10 में कोटेश्वर कॉलोनी, किला कैंपस, वार्ड क्रमांक 33 में लक्ष्मण तलैया वाटरबॉडी, हनुमान घाटी, नौगजा रोड नाला,नौगजा से डीडी मॉल, ट्रिपल आर मार्ट, वार्ड क्रमांक 35 में बैंक कॉलोनी व बैक लेन, गस्त का ताजिया से काजल टॉकीज, राममंदिर, कैलाश टॉकीज, फालका बाजार-पारदी मोहल्ला, शिवाजी पार्क सौदर्यीकरण, वार्ड क्रमांक 38 में स्थित लक्ष्मी कॉलोनी व बैक लेन, गोल पहाडिय़ा, हीरा भूमिया, वार्ड 39 में उमा कॉलोनी, स्लम बस्ती लोहागढ़, हरिजन बस्ती, सार्वजनिक शौचालय, एबी रोड, हॉकर्स जोन, गोल पहाडिय़ा, सामुदायिक शौचालय, रामद्वारा गेट व बैक लेन, प्रिया ब्रेड बाई साहब की परेड, ट्रिपल आर मार्ट लेले वाली रोड लोगों से बातचीत कर जानी।

अबकी बार 9500 अंकों का सर्वेक्षण

अबकी बार सर्वेक्षण 7500 की बजाए 9500 अंकों का हो रहा है। इसमें जनता से फीडबैक, खुले में शौच, डोर-टू-डोर कचरा कनेक्शन, सौंदर्यीकरण जैसे प्रमुख बिंदू शामिल हैं। इनके अलावा इनोवेशन और दस्तावेजों के आधार पर भी अंक मिलेंगे।

इस तरह काम करती है टीम

सर्वेक्षण में टीम जैसा देखती है वैसा ही डाटा आनलाइन दर्ज किया जाता है। सदस्य को कहां जाना है, इसके लिए दिल्ली से निर्देश के बाद वहां जाकर लोकेशन की फोटो भी आनलाइन अपलोड करना होती है।

Tags

Next Story