ग्वालियर से सिर्फ 170 रुपए में पहुंच सकेंगे कुरुक्षेत्र

ग्वालियर से सिर्फ 170 रुपए में पहुंच सकेंगे कुरुक्षेत्र
X

ग्वालियर,न.सं.। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार से शुरू हुई कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस में 170 रुपए में ग्वालियर से कुरुक्षेत्र व 105 रुपए में टीकमगढ़ की यात्रा कर सकेंगे। पहले ट्रेन की शुरुआत 27 अप्रैल से की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी। अब यात्रियों को सामान्य कोच में आरक्षित सीट के कारण 15 रुपए किराया अधिक देना पड़ेगा। अन्य श्रेणी में किराया पूर्व अनुसार रहेगा। बहुप्रतीक्षित खजुराहो-कुरुक्षेत्र रेलसेवा का शुभारंभ शनिवार से हो चुका है। ट्रेन शुरू होने से पहले ही तीन दिन के स्लीपर कोच में अधिकत्तर यात्रियों ने टिकट बुक कराएं थे। जानकारी के अनुसार खजुराहो से ट्रेन रात्रि एक बजे के बाद ग्वालियर पहुंची। 13 सितंबर से ट्रेन (01842) कुरुक्षेत्र से पटरी पर दौड़ेगी। छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के रास्ते प्रतिदिन चलाई जाएगी। ट्रेन में 2 एसएलआर कोच, 10 जनरल कोच, 5 स्लीपर, 2 थर्ड एसी कोच, 2 द्वितीय श्रेणी एसी कोच और 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच रहेंगे।

प्रमुख स्टेशनों का श्रेणीवार किराया(रुपए में)

स्टेशन 1 एसी 2 एसी 3 एसी स्लीपर जनरल

कुरुक्षेत्र 1795 1070 755 280 /170

खजुराहो 1465 880 620 230 /140

टीकमगढ़ 1165 710 505 180 /105

नई दिल्ली 1350 815 575 215 /130

Tags

Next Story