200 रुपए वाला धनियां 40 और 80 वाला टमाटर 10 रुपए किलो बिक रहा है
ग्वालियर, न.सं.। सर्दियों के इस सीजन में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है। सहालगी सीजन नहीं होने के कारण सब्जियों की बिक्री भी अधिक नहीं हो रही है। ऐसे में सामान्य दिनों में 200 रुपए किलो बिकने वाला धनियां 40 रुपए और 80 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 10 रुपए किलो मारा-मारा फिर रहा है। वहीं मण्डियों में शिमला मटर की आवक भी हो गई है जो 30 रुपए किलो बिक रही है। यह मटर शिमला से दिल्ली और फिर ग्वालियर आती है। शिमला की मटर अन्य मटरों से खाने में स्वादिष्ट और मीठी होती है और एकदम हरी होती है। बाजार में इस समय स्थानीय स्तर पर पैंसिल मटर भी आ रही है जो शिमला मटर की अपेक्षा कम स्वादिष्ट और सस्ती होती है। इसमें मजेदार बात यह है कि दीपावली के दिन 400 रुपए किलो तक बिकने वाला बथुआ आज 30 से 40 रुपए किलो बिक रहा है।
वर्तमान में लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी में स्थानीय और बाहरी स्तर पर छोटी-बड़ी मिलाकर 30 से 40 गाडिय़ां प्रतिदिन सब्जी लेकर आ रही हैं। त्योहारी और सहालगी सीजन नहीं होने के कारण इन सब्जियों की खपत अधिक नहीं हो पा रही है। थोक मण्डी में नया आलू 7 से 8 रुपए, टमाटर 3 से 5 रुपए, मटर 15 से 20 रुपए, फूल-गोभी 10 से 12 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं अन्य सब्जियां भी थोक मण्डी में सस्ते दामों पर बिक रही हैं, जबकि खेरिज बाजार में आते-आते इन सब्जियों के दाम दोगुने बढ़ जाते हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सहालगी सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दामों में अंतर आना शुरू हो जाएगा। सहालगी सीजन शुरू होते ही आलू, टमाटर, मटर, गोभी, पत्ता गोभी के दामों में एकदम तेजी देखने को मिलेगी।
बुधवार को सब्जियों के भाव:-
सब्जी भाव
आलू 20 से 30
मटर 25 से 35
टमाटर 10
धनियां 40
मिर्च 40
गोभी-पत्ता गोभी 20 से 30
पालक-मैथी 20
बथुआ 40
सेम-सेंगर 40
प्याज 20 से 25
गाजर 20
लौकी-कद्दू 30
नींबू 60 से 80
'इस समय सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है। मांग कम होने के कारण सब्जियों के दाम बहुत कम है। सहालगी सीजन शुरू होने के बाद भावों में अंतर आ सकता है।'
रामजीत सिंह
अध्यक्ष, लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी