सीएम हेल्प पर तीन बार की शिकायत, बुजुर्ग दम्पत्ति से वार्ड 16 के पार्षद ने की अभद्रता
क्षेत्राधिकारी बोले क्या घर से जेसीबी
ग्वालियर। वार्ड 16 के चंदनपुरा क्षेत्र की जनता ने पार्षद को वोट इसीलिए दिया था कि उनके क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण हो सके। लेकिन पूरे वार्ड में ही समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। चंदनपुुरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग दम्पत्ति पिछले एक महीने से सीवर के गंदे पानी में रहने को मजबूर है। जिसकी शिकायत उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद से तो की ही थी, साथ ही निगम अधिकारियों को बताया। लेकिन बुजुर्ग दम्पत्ति की किसी ने नहीं सुनी। हार मानकर उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी तीन बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
चंदनपुुरा निवासी आरके खन्ना की पत्त्नी श्रीमती खन्ना ने जब पार्षद को फोन लगाया तो पार्षद ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि मैं क्या घर से काम कराऊं मुझे फोन मत लगाया करो। पार्षद की यह बात सुुन उनकी आंखों से आंसू निकल आए। वहीं क्षेत्राधिकारी रामसेवक शाक्य ने बुजुर्ग महिला से कहा कि वह क्या अपने घर से जेसीबी लेकर आए। जब जेसीबी आएगी तब नाला साफ करवा दिया जाएगा। आज स्थिति यह है कि उनके घर में हर तरफ सीवर का पानी भर हुआ है और वह अपनी पीड़ा किसी को भी नहीं बता पा रही है।
बच्चे रहते है विदेश में
बुजुर्ग दम्पत्ति के बच्चे विदेश में नौकरी करते है। उनकी मदद के लिए क्षेत्र के लोग ही हर समय तत्पर रहते है, लेेकिन पिछले एक महीने से घर के बाहर बना नाला चौक होने के कारण पूरा सीवर का गंदा पानी उनके घर में घुस रहा है। हालत यह कि घर का सामान भी सीवर के पानी में डूरा हुआ है। बदबू के कारण दोनों को घबराहट तक होने लगी है।