वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का खिताब हबीबगंज के बाद ग्वालियर को मिलेगा
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दूसरे वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन का खिताब हबीबगंज के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन को मिलेगा। ग्वालियर स्टेशन देश के चुनिंदा स्टेशनों में शुमार होगा। स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। अभी हाल ही में फुटओवर ब्रिज के गर्डर भी लॉंच कर दिए गए है। अब अगले सप्ताह प्लेटफार्म एक व दो के लिए ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। वहीं सोमवार को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के मुख्य मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है। यात्रियों के लिए पार्किंग के क्षेत्र से जाने के लिए जगह दी गई है।
केपीसी कंपनी ने मुख्य मार्ग पर बेरीकेड लगाकर अपना काम शुरु कर दिया है।
बता दे कि ग्वालियर स्टेशन मुख्य रोड से दिखेगा। बजरिया की सभी दुकानें हटाई जाएंगी। प्लेटफार्म नंबर 4 को बेहतर ढंग से विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन का विकास होने से यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
विमानतल जैसे होंगे लाउंज
ग्वालियर स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसे लाउन्ज बनेंगे। खासकर बुजुर्गो और महिलाओं के लिए लिफ्ट सहित अनेक सुविधाएं मिलेंगी। खाने-पीने के रेस्टोरेंट और बड़ी संख्या में साफ-सुथरे शौचालय होंगे।
ये मिलेंगी सुविधाएं
-एस्कलेटर
-लिफ्ट
-यात्रियों का प्रवेश-निकासी अलग-अलग होगा
-सभी सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम होंगे।
-अण्डरग्राउण्ड पार्किग और मॉड्यूलर होटल के साथ शॉपिंग मॉल भी होगा।
बहुमंजिला होगी स्टेशन की इमारत
रेलवे स्टेशन को तीने मंजिला इमारत में विकसित किया जाएगा, जिसमें ट्रेन का इंतजार करने के लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर फस्र्ट फ्लोर पर वेटिंग हॉल बनाए जाएंगे। तीसरी मंजिल को शॉपिंग मॉल की तरह विकसित किया जाएगा।
ऐसे बदलेगा स्वरूप और बढ़ेंगी सुविधाएं
-मौजूदा स्टेशन इमारत के ऊपर डिजाइनदार छत बनेगी। जिसमें शानदार एक पोर्च होगा।
-पोर्च से ही प्लेटफार्म व प्री-वेटिंग हॉल में पहुंचने के लिए एस्केलेटर होगा, लिफ्ट भी रहेगी। इससे यात्रियों को सामान ले जाने में समस्या नहीं आएगी।
-सर्कुलेटिंग एरिया में थ्री लेन सडक़ होगी। साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ होगा।