Gwalior: स्वच्छता में शहर को नम्बर एक बनाने एक लाख से अधिक लोगों ने दिया सिटीजन फीडबैक
ग्वालियर,न.सं.। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत सिटीजन फीडबैक देने के लिए एक जुलाई से पोर्टल खोल दिया गया है। अब तक एक लाख से अधिक शहरवासी इसमें आनलाइन फीडबैक दे चुके हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के सर्वे में शामिल होने के लिए शहरवासी 15 अगस्त तक आनलाइन पूछे गए सवालों के सकारात्मक जबाव देकर शहर को स्वच्छता में अब्बल बनाने के लिए अपना योगदान दे सकते हैं। निगमायुक्त हर्ष सिंह स्वंय सडक़ व कालोनियों में जाकर स्वच्छता अभियान चले रहे है। सफाई का निरीक्षण करने के साथ लोगों को सिटीजन फीडबैक में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर की 4300 से ज्यादा नगरीय निकाय भाग ले रहे हैं। ऐसे में ग्वालियर शहर स्वच्छता में नंबर 1 बन सके इसके लिए आमजनों को अपना फीडबैक देना है। वर्तमान समय में ग्वालियर के 103844 लोगों ने फीडबैक दिया है, जबकि शहर को नंबर 1 बनाने के लिए सभी नागरिकों को अपना फीडबैक देना आवश्यक है। इसलिए सभी शहरवासी आज ही अपना फीडबैक दें।
इन तरीकों से दे सकते हैं फीडबैक-
शहरवासी स्वच्छता एप, क्यू आर कोड, वोट फार योर सिटी वेब पोर्टल, वोट फार यूअर सिटी एप पर जाकर उक्त चार सवालों के जवाब दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम के साथ समाजसेवी संगठन शहरवासियों को जागरुक कर रहे हैं। नागरिकों को इसका उपयोग करना और फायदा बता रहे हैं, ताकि लोग इसके बारे में जाने और अपना फीडबैक दें।
इनका कहना है
स्वच्छ सर्वेक्षण में आमजनों का फीडबैक बेहद महत्वपूर्ण है। फीडबैक से शहर की स्वच्छता रैकिंग में बेहद महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। वर्तमान समय में भोपाल के 113809 नागरिकों ने अपना फीडबैक दर्ज कराया है। जबकि इंदौर के 110445 नागरिकों ने अपना फीडबैक दर्ज कराया है। ग्वालियर वर्तमान में तीसरे नंबर पर चल रहा है। ग्वालियर को प्रथम नंबर पर लाने के लिए सभी आमजन अपना फीडबैक सोशल साइड पर दर्ज करें।
हर्ष सिंह
निगमायुक्त