जिम एसोसिएशन की मांग, जिम खोलने की दी जाये अनुमति
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में कई व्यवसायों को अभी दोबारा शुरू नहीं किया गया है। इसी कड़ी में बंद पड़े जिम व्यवसाय के व्यपारियों ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपनी परेशानियां प्रशासन को बताई एवं मांग की जिस तरह से शहर में अन्य व्ययसायिक प्रतिष्ठानों को नियम शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दी गई ठीक उसी तरह से जिम एसोािसएशन से जुडे लोगों को जिम खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।
आज ग्वालियर जिम एसोसिएशन ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिम जिम एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉय बनर्जी ने कहा की ठप्प होने की वजह से आ रही परेशानी से अवगत कराया। इसके साथ ही शासन एवं प्रशासन से अनुरोध किया की जिस तरह से अन्य व्यवसायों को नियमों क साथ शुरू किया गया है। उसी तरह जिम व्यवसाय भी खोला जाए। पिछले चार महीने से सभी जिमें बंद होने की वजह से पूरा कारोबार ठप्प पड़ा हुआ है। जिसके कारण सभी जिम संचालकों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। वही कुछ जिम मालिक अपने स्टाफ को वेतन देने में असमर्थ हो गये है। साथ ही वह खुद भी आर्थिक परेशानीयों का सामना कर रहे हैं । उन्होंने कहा की एक्सरसाइज करने से इम्यूनिटी मज़बूत होती है,जो कोरोना वायरस से लड़ने में अहम हथियार है।एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन हमें जिम संचालन की अनुमति नही देता तो आगामी समय मेें हम लोग धरना प्रदर्शन करेगें।