क्या आपने कभी खांसी वाले हनुमान जी के दर्शन किये हैं, 100 वर्ष पुराना है ये मंदिर
ग्वालियर/वेब डेस्क। ग्वालियर शहर के माधवगंज थाने के पास हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर हैं। इस मंदिर का चमत्कार देखकर आप आश्चर्य चकित रह जाएंगे। यह मंदिर बहुत ही अद्भुत व चमत्कारी हैं। किसी अस्पताल से ज्यादा रोगियों की इस मंदिर पर लगती है एवं इस मंदिर की मान्यता भी है की यहां आने वाले रोगी स्वस्थ होकर ही यहाँ से वापस जाते हैं।
ग्वालियर शहर में माधवगंज थाने के पास (खो-खो हनुमानजी) खांसी वाले हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर की खासियत जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। मंदिर की मान्यता है की यहाँ पर खांसी से ग्रस्त जो भी रोगी आता है एवं हनुमान जी के चरणों में जल चढ़ाकर उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है, उसकी खांसी की बीमारी में निश्चित लाभ मिल जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी खांसी से ग्रस्त रोगी दर्शन करता है उसकी कई दिनों पुरानी खांसी दूर हो जाती है। वैसे तो इस मंदिर के विराजे हुनमान जी के चरणों का पानी औषधि माना जाता है, परन्तु मंगलवार एवं शनिवार की औषधि का प्रभाव ज्यादा होता है। इसलिए इन दो दिनों में ज्यादा मरीजों की भीड़ आती है। मंदिर के पुजारी नारायणी कुमार भार्गव से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की ये मंदिर करीब 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है पिछले 20 साल से इसी मंदिर पर पूजा-पाठ करते आ रहे हैं। मंदिर पर आए भक्तों से बात करने पर भी उन्होंने बताया की वे कई सालों से इस मंदिर पर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। उनके परिवार में किसी को भी खांसी हो जाने पर वे इसी मंदिर का पानी ले जाकर उन्हें पिला देते हैं एवं उनके स्वास्थय लाभ मिल जाता है।