हजीरा सिविल अस्पताल में बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, जल्द मिलेंगी डायलिसिस और एक्सरे मशीनें
ग्वालियर। पिछले कुछ सालों ग्वालियर की स्वास्थ्य सेवाएं तेजी से बेहतर हुई है। एक हजार बिस्तर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों के निर्माण के बाद अब हजीरा सिविल अस्पताल सह जिला अस्पताल का दर्जा दिया गया है। सह जिला अस्पताल का दर्जा मिलने के बाद अस्पताल की सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। यहां जल्द ही डायलिसिस यूूनिट का विस्तर किए जाने की योजना है। जिसके लिए मशीनों का ऑर्डर भी कर दिया गया है। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री तोमर ने अपनी विधायक निधि से अस्पताल के दंत रोग विभाग को उपकरण दिलाने का ऐलान किया है ताकि मरीजों को इलाज के लिए बाहर परेशान ना होना पड़े।
दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह गत दिवस सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके अटेंडरों एवं डॉक्टरों से चर्चा की। इस दौरान दंत रोग विभाग के डॉकटर डॉ. शिवेन्द्र राजपूत ने बताया कि एक्सरे मशीन खराब पड़ी है। जिसके कारण मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा है। इसे देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपनी निधी से अत्याधुनिक एक्सरे मशीन(आरपीजी) एवं एक डेंटल चेयर उपलब्ध कराने की बात कही। बता दें कि एक्सरे मशीन एवं डेंटल चेयर मिलने के बाद मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें सिविल अस्पताल में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। वर्तमान में डेंटल विभाग में एक्सरे की सुविधा न होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल में जाना पड़ता है।
इसी तरह डायलिसिस यूनिट को भी जल्द तीन डायलिसिस मशीनें मिलने वाली है। इसके लिए मशीनों का ऑर्डर कर दिया गया है। बता दें की अभी डायलिसिस यूनिट में डायलिसिस की दो मशीने है। जिसके कारण मरीजों को अपनी बारी आने का इन्तजार करना पड़ता है। नई मशीनें आने के के बाद समय पर मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी।