वीरों का होगा सम्मान और गाँव-गाँव में स्थापित होंगे शिला फलकम
ग्वालियर| ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान की तैयारियों के दौरान जानकारी दी कि कर्तव्य पथ पर रहते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सेना व पुलिस बल के स्थानीय वीरों और वीरांगनाओं का अभियान के दौरान स्मरण कर शिला फलकम (स्मारक) स्थापित किए जायेंगे। सभी ग्राम पंचायतों में शिला फलकम स्थापित होंगे। गाँव में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों सहित सैनिकों और अन्य सुरक्षा बलों में कार्य कर चुके जाबाजों का सम्मान इस अवसर पर होगा। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जायेगा।
रचनात्मक कार्यों से जुड़े गैर सरकारी व्यक्ति भी स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित-
एसएएफ मैदान पर आयोजित होने वाले जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस साल उत्कृष्ट शासकीय सेवकों के साथ-साथ रचनात्मक और जनसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गैर सरकारी लोगो को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र से ऐसे लोगों की सूची 10 अगस्त तक भेजने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने प्राकृतिक खेती कर रहे उन्नतशील कृषकों, पर्यावरण सुधार, रक्तदान एवं जनसेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित कराने पर बल दिया।
लाड़ली बहना सेना और कोटवारों की टुकड़ी भी होगी संयुक्त परेड में शामिल-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की पहल पर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की संयुक्त परेड में लाड़ली बहना सेना और कोटवारों की टुकड़ी भी विशेष रूप से शामिल की जा रही हैं। ये दोनों टुकड़ियां भी अभ्यास कर रहीं हैं। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संयुक्त परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी पुख्ता हो। उन्होंने 13 अगस्त को सभी कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल करने और इस दौरान विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए।