गृह मंत्री मिश्रा ने उपचुनावों में ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटें जितने का किया दावा

गृह मंत्री मिश्रा ने उपचुनावों में ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटें जितने का किया दावा
X

ग्वालियर। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में ग्वालियर-चंबल संभाग से खाली हुई 16 सीटों पर सभी दलों की निगाह है। कल ग्वालियर प्रवास पर आये गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने देर रात सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल से मुलाकात की। पूर्व विधायकों से मुलाकात के दौरान गृहमंत्री मिश्रा काफी कॉन्फिडेंट नजर आये। उन्होंने दावा किया की उनकी पार्टी उपचुनावों में अंचल की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

मंत्री मिश्रा रविवार देर रात डबरा से लौटकर पहले पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल के मुरार स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। यहाँ गोयल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री मिश्रा ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा। मंत्री ने गोयल को पार्टी का संदेश सुनाया और चुनाव से जुडी चर्चा की। इसके बाद वह पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के घर पहुंचे। यहाँ मंत्री डॉ मिश्रा और पूर्व मंत्री तोमर ने करीब आधा घंटे बंद कमरे में चर्चा की।

इसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना पर नियंत्रण और प्रभावी कार्रवाई के लिए बोला है।वही सवालों का जवाब देते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि पहले जिनसे मिलने आया था वे हमारे अग्रज हैं और आज जिनसे मिलने आया हूँ वे अनुज हैं। बहरहाल कम शब्दों में बहुत अधिक कह जाने वाले डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक घंटे की मुलाकातों में सिंधिया समर्थक दोनों नेताओं को पार्टी का संदेश दे दिया।

Tags

Next Story