कमलनाथ ने 15 महीने में अंचल को 15 मिनट भी नहीं दिए, जतना सिखाएगी सबक
ग्वालियर, न.सं.। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और उस पर जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने अपने 15 माह के शासनकाल में अंचल को 15 मिनट भी नहीं दिए। कमलनाथ ने 15 महीने में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास के लिए एक कौन सा काम किया है वह बताएं। हां चंबल एक्सप्रेस-वे को रोकने का अपराध जरूर किया है। कमलनाथ यह ग्वालियर-चंबल अंचल की जनता है, यह सब बातों का ध्यान रखती है। तीन नवंबर को होने वाले मतदान के दिन क्षेत्र का मतदाता कमलनाथ को इसका जवाब भाजपा के पक्ष में मतदान कर बता देगा। वह गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ ही पूरी तरह कांग्रेस है, कमलनाथ ही कांग्रेस का विस्तारक है, प्रचारक है, नेता प्रतिपक्ष है, प्रदेश अध्यक्ष है और पूर्व मुख्यमंत्री है, बाकी सब साफ है। ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस का कोई नेता नहीं बचा है। दिग्विजय सिंह, केपी सिंह, गोविंद सिंह यह लोग कौन सी माद में विश्राम कर रहे हैं। चुनाव आयोग कांग्रेस के दबाव में काम करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन काम करता है। हम कांग्रेस की तरह आरोप लगाने वाले नहीं है, कांग्रेस के नेता दिख रही हार को देख आरोप लगाने लगते हैं कि ईवीएम खराब है और प्रशासन भाजपा के साथ है। हम यह कहते हैं कि जनता जनार्दन भाजपा के साथ है। वहीं उन्होंने कांग्रेस के एक नेता कि अमर्यादित टिप्पणी पर कहा कि गरीब के घर पैदा होना क्या पाप है, गुनाह है, हमारे यहां छोटे से व्यक्ति के यहां पैदा हुआ व्यक्ति अपने परिश्रम से ऊपर जाता है और उनके यहां बड़े परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति नीचे आता है।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ बातें माफिया की करते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में माफियाराज उन्होंने ही बढ़ाया। यह मैं नहीं कह रहा हूं यह उनके नेता उमंग सिंघार ने उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान आरोप लगाया था। न तो कमलनाथ न दिग्विजय सिंह ने, न ही उमंग सिंघार ने इसका खंडन किया है। देश में लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी एकमात्र कांग्रेस है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि हम कांग्रेस को क्यों खत्म करेंगे, जिसके नेता देश में राहुल गांधी और प्रदेश में कमलनाथ हो। भाजपा के विरोध में कांग्रेस, सपा, शिवसेना, माकपा, भाकपा, लूटखा एवं बेचखा सब एक हो रहे हैं। इन चुनावों में कांग्रेस का सूफड़ा साफ है, कांग्रेस बुरी तरह पराजित हो रही है। इस अवसर पर प्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, वरिष्ठ नेता जयसिंह कुशवाह, प्रदेश के सहमीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, वार्ताकार आशीष अग्रवाल, श्रीमती नीरू ज्ञानी, संभागीय मीडिया प्रभारी पवनकुमार सेन उपस्थित थे।
मुंगेरी लाल के सपने देख रही कांग्रेस
कांग्रेस द्वारा 28 सीटें जीतने का दावा करने के सवाल के जवाब में डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ कहते थे कि हमारी सरकार पांच साल चलेगी, चली क्या? कमलनाथ कहते थे कि 15 अगस्त को झंडा वंदन लाल परेड ग्राउंड पर करेंगे, किया क्या? हम सीएम हाउस में कैबिनेट करेंगे, हुई क्या? कांग्रेस सिर्फ सपना देख रही है। धरातल पर हकीकत कुछ और है। उन्होंने दलबदल के एक सवाल पर कहा कि कमलनाथ ने अपने मुख्यमंत्री काल में भाजपा के एक विधायक को अपने बगल में बिठाया था, तब मैंने कहा था कि शुरू आपने किया है, खत्म हम करेंगे।