- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
कांग्रेस का कर्नाटक घोषणापत्र विवाद पहुंचा मप्र, बजरंग दल बैन पर भाजपा ने कमलनाथ से पूछे सवाल
भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है जिसमें कांग्रेस ने सत्ता में आने पर कर्नाटक में पीएफआई के साथ बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन करने की बात कही है। इसके बाद से देशभर में सियासत गर्मा गई है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कांग्रेस के साथ कमलनाथ को घेरा है और उनसे हनुमान भक्ति को साबित करने की मांग की है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने के साथ बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर करोड़ों हिंदुओं और रामभक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। खुद को हनुमान भक्त बताने वाले कमलनाथ को बताना चाहिए कि वह अपनी पार्टी के निर्णय के पक्ष में हैं या विपक्ष में। साथ ही कमलनाथ यह भी बताएं कि दिग्विजय सिंह के बजरंग दल पर बैन करने वाले ट्विट से सहमत है या नहीं। मुझे उम्मीद है कि एक हनुमान भक्त होने के नाते आप मेरे पत्र का जवाब जरूर देंगे।
हनुमान जी के नाम पर पाखंड
नरोत्तम मिश्रा यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने लिखा कि ये हनुमान जी के नाम पर पाखंड करते हैं। हनुमान चालीसा कराया और उधर भगवान को कैद करना चाहते हैं, प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसने राम जन्मभूमि पर भगवान राम को ताले में रखा था। कांग्रेस हमेशा से राम जन्मभूमि के शिलान्यास की तारीख पर सवाल उठाती आई है।