छोटी-छोटी समस्याएं मेरे पास आएगी तो जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही :निगमायुक्त हर्ष सिंह

छोटी-छोटी समस्याएं मेरे पास आएगी तो जिम्मेदारों पर होगी कार्यवाही :निगमायुक्त हर्ष सिंह
X
क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर निगरानी करे अधिकारी

ग्वालियर,न.सं.। विद्युत, सीवर एवं पानी की समस्या के निराकरण के लिए अपने अधीनस्थ स्टाफ को सक्रिय करें क्षेत्र में जो भी समस्या है सबसे पहले उनके पास आनी चाहिए और यदि इस प्रकार की छोटी-छोटी समस्याएं मेरे पास आएगी तो सम्बंधित सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश निगमायुक्त हर्ष सिंह ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक संम्बंधित अधिकारियों को दिए।

निगम मुख्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यो की सप्ताहिक समीक्षा करते हुए निगमायुक्त श्री सिंह ने पेच रिपेयरिंग, सप्ताह भर मे न जमा हुए संपत्तिकर सहित भिन्न भिन्न बिंदुओं की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जो भी कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे है या कार्य में लापरवाही कर रहें है उनके खिलाफ सम्बंधित अधिकारी प्रस्तावित करें। इसके साथ ही मृत पशु के डिस्पोजल स्थल एवं श्वान के बधियाकरण की जानकारी लेकर सम्ंबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर सीसीटीवी लगाएं व निरंतर उनकी निगरानी करें।

बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने अधीक्षण यंत्री जनकार्य को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को लेकर प्रतिदिन समीक्षा करें तथा शहर में चल रहें विभिन्न निर्माण कायों की स्थिति की जानकारी तैयार करें। इसके साथ ही भयप्रद भवनो को लेकर समीक्ष करते हुए कार्यवाही तेज करने के निदश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही विकास पर्व को लेकर विधानसभा वार जानकारी तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त आर.के. श्रीवास्तव,विजयराज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story