अब मौसम गर्म हुआ तो हो सकती है खंड बारिश, उत्तर-पश्चिमी मप्र से उप्र पहुंचा कम दबाव का क्षेत्र

अब मौसम गर्म हुआ तो हो सकती है खंड बारिश, उत्तर-पश्चिमी मप्र से उप्र  पहुंचा कम दबाव का क्षेत्र
X

ग्वालियर। अंचल में रुक-रुककर लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद अब मानसून निष्क्रिय हो गया है। हालांकि अभी बादलों की आवा-जाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। यदि मौसम अत्यधिक गर्म हुआ तो खंड बारिश हो सकती है।बंगाल की खाड़ी से आई मौसम प्रणाली (गहरा कम दबाव का क्षेत्र) के प्रभाव से ग्वालियर सहित अंचल में अधिकांश स्थानों पर 13 से 15 सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में 9.5, भितरवार में 69.0, चीनौर में 26.0, डबरा में 27.1, घाटीगांव में 22.0 बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को भी सुबह से दोपहर तक कभी घने तो कभी मध्यम बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम लगभग साफ हो गया। हालांकि देर शाम को आसमान में फिर से मध्यम बादल छा गए।

स्थानीय मौसम विज्ञानी सी.के. उपाध्याय ने बताया कि गहरा कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश से आगे बढक़र पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है। इसी के साथ मानसून की अक्षीय रेखा भी आगे बढक़र बीकानेर, जयपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बने गहरे कम दबाव क्षेत्र के केन्द्र से होकर गोरखपुर, पटना, पूर्णिया से बांग्लादेश होते हुए असम की ओर जा रही है। ऐसे में अब ओवर हीटिंग (अत्यधिक गर्म मौसम) होने की स्थिति में अंचल में कहीं-कहीं खंड बारिश हो सकती है।

उन्होंने बताया कि 18 सितम्बर के आसपास उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा, लेकिन उससे ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश की उम्मीद कम है क्योंकि हवाओं का रुख अब पश्चिमी हो गया है। इस वजह से उक्त चक्रवात पूर्वी मध्य प्रदेश से झांसी होते हुए सीधे राजस्थान की ओर जा सकता है। हालांकि इसके प्रभाव से ग्वालियर-चंबल अंचल में घने बादल आ सकते हैं।

मौसम साफ होते ही तीन डिग्री बढ़ा पारा

पिछले तीन दिन से घने बादल छाए रहने के साथ रुक-रुककर हुई बारिश के चलते तापमान के तेवर ढीले थे और गर्मी से राहत थी, लेकिन मौसम साफ होते ही पिछले दिन की अपेक्षा शुक्रवार को अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस बढक़र 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान भी 0.9 डिग्री सेल्सियस बढक़र 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 0.3 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 95 और शाम को 73 प्रतिशत दर्ज की गई। एक जून से अब तक शहर में कुल 643.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 67 मिलीमीटर कम है।

Tags

Next Story